
Gujarat डाक विभाग की पहल: अहमदाबाद सहित गुजरात के 5 शहरों में सेम-डे होगी पार्सल डिलीवरी,Gujarat डाक विभाग की पहल: अहमदाबाद सहित गुजरात के 5 शहरों में सेम-डे होगी पार्सल डिलीवरी,Gujarat डाक विभाग की पहल: अहमदाबाद सहित गुजरात के 5 शहरों में सेम-डे होगी पार्सल डिलीवरी
अहमदाबाद. गुजरात पोस्टल सर्कल ने अहमदाबाद सहित गुजरात के 5 शहरों में शुक्रवार से सेम डे पार्सल डिलीवरी सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा अहमदाबाद, गांधीनगर के अलावा वडोदरा, राजकोट, सूरत शहर में शुरू की गई है।गुजरात सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल नीरज कुमार ने जनरल मैनेजर (फायनांस) कमल कपूर, उत्तर गुजरात पोस्टल रीजन की पोस्टमास्टर जनरल सुचीता जोशी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इस सेवा के तहत डिलिवरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस सेवा के तहत फिलहाल चुनिंदा डाक घरों से पार्सल बुक कराने पर ही लाभ मिलेगा। जिसके तहत अहमदाबाद में एलिसब्रिज पोस्ट ऑफिस, अहमदाबाद जीपीओ, नवरंगपुरा हेड पोस्ट ऑफिस और गांधीनगर में हेड ऑफिस से बुक कराए गए डाक पार्सलों को सेम डे अहमदाबाद व गांधीनगर में पहुंचाया जाएगा। इसी प्रकार से राजकोट हेड पोस्ट ऑफिस, वडोदरा फतेगंज हेड पोस्ट ऑफिस और सूरत हेड पोस्ट ऑफिस की ओर से बुक किए गए पार्सलों को सेम डे पते पर पहुंचाया जाएगा। इसमें दोपहर दो बजे तक बुक किए गए पार्सलों को सेम डे पहुंचाने की व्यवस्था की है।इसके अलावा ई-कॉमर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लोगों को उनके घर के पास पार्सल बुकिंग सुविधा देने के लिए एक मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन भी शुरू की गई है।
इसके अलावा डेडिकेटेड पार्सल बुकिंग काउंटर भी शुरू किए हैं। अहमदाबाद शहर के पश्चिम इलाके में मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन का नया रूट शुरू किया है। दो माह में मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन के जरिए 26408 पार्सल बुक हुए हैं, जबकि डेडिकेटेड पार्सल बुकिंग काउंटर के जरिए 1.25 लाख पार्सल बुक हुए हैं। वन्यजीवन दिवस थीम पर विशेष कवर, चित्र पोस्टकार्ड जारी किए। बच्चों के लिए ध्रुव संकल्प, बालिकाओं के लिए शक्तिरूपेण अभियान के तहत शिविर व सभाएं आयोजित की जा रही हैं। बचत बसंत महोत्सव भी सभी डाकघरों में शुरू किया जा रहा है।
Published on:
03 Mar 2023 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
