31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजराती साहित्यकार Ratilal Borisagar को मिलेगा Sahitya Akademy Award

-Gujarat, Ratilal Borisagar, Sahitya Akademy Award, 2019

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजराती साहित्यकार Ratilal Borisagar को मिलेगा Sahitya Akademy Award

Gujarat: गुजराती साहित्यकार Ratilal Borisagar को मिलेगा Sahitya Akademy Award


अहमदाबाद जाने-माने गुजराती साहित्यकार रतिलाल बोरीसागर को इस वर्ष के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। द नेशनल एकेडमी ऑफ लेटर्स की ओर से साहित्य अकादमी 2019 पुरस्कार 2019 के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।
31 अगस्त को सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील में जन्मे बोरीसागर को उनके निबंध संग्रह 'मोजमां रेवु रे' के लिए यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।
गुजराती भाषा में पुरस्कार के लिए इस वर्ष की निर्णायक समिति में अनीता दलाल, हसु याग्निक और हर्षद त्रिवेदी शामिल थे।
विजेताओं को यह पुरस्कार अगले वर्ष 25 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक समारोह में दिया जाएगा।
बोरीसागर की मुख्य रचनाओं में 'मरकमरक', 'आनंदलोक', अर्वाचीन गुजराती हास्य रचनाओं के नाम पर हास्य लेख शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 'संभवामि युगे युगे' नामक लघु कथाएं और 'बाल वेदना' नामक बाल साहित्य जैसी कृति की भी रचना की है। उन्हें हास्यलेखक, निबंधकार के रूप में जाना जाता है।
क्लास वन राजपत्रित अधिकारी के रूप में गुजरात सरकार में काम कर चुके बोरीसागर इससे पहले शिक्षक और प्रोफेसर भी रह चुके हैं। गुजराती साहित्य परिषद के प्रशासनिक मंत्री में रूप में सेवा दे चुके बोरीसागर को गुजराती साहित्य परिषद की ओर से ज्योतिन्द्र दवे पारितोषिक से सम्मानित किया जा चुका है।