
भावनगर शहर में भगवान जगन्नाथ की 38वीं रथयात्रा में शामिल भक्त।
राजकोट. आषाढ़ी बीज पर भावनगर शहर में गुजरात की दूसरी सबसे बड़ी भगवान जगन्नाथ की 38वीं रथयात्रा में मंगलवार को जय हो कन्हैया लाल की...की गूंज रही।
भावनगर के सुभाषनगर निज मंदिर से महापौर कीर्तिबाला दाणीधरिया, सांसद डॉ. भारती शियाल, विधायक सेजल पंड्या, जीतू वाघाणी, संतों-महंतों ने सोने के झाड़ू से पहिंद विधि कर रथ को रवाना किया। भगवान जगन्नाथ, भाई बलदेव और बहन सुभद्रा को रथ पर सवार करने के बाद शहर में 18 किलोमीटर लंबी पारंपरिक रथयाज्ञा रवाना हुई। हाथी, घोड़ा, पालकी-जय कनैया लाल की के नाद की गूंज केे साथ रथ यात्रा आरंभ होने को लेकर शहर के श्रद्धालुओं में अनोखा उत्साह देखने को मिला।सांसद डॉ. भारती शियाल ने कहा कि साल में एक बार खुद भगवान लोगों के बीच जाकर शहरवासियों के दर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान लोग उत्साहित हैं, पूरे शहर को सजाया सजाया गया है। रथ यात्रा हमारी धार्मिक भक्ति के माध्यम से एक अद्वितीय आस्था को दर्शाती है, यह विश्वास हमारी सुप्त चेतना को जाग्रत करता है।
रथयात्रा में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन का लाभ लिया। मंदिर के बाहर पूर्व सैनिकों ने सलामी देकर रथयात्रा की शुरुआत की। रथयात्रा में वाहनों पर सजाई विभिन्न झांकियां भी शामिल थीं। रथयात्रा के दौरान भावनगर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। विभिन्न जिलों के पुलिसकर्मियों की टीमें भी तैनात रही। स्वास्थ्य व दमकल कर्मचारी, पीजीवीसीएल, आपदा प्रबंधन दल, ब्लैककैट कमांडो, घुड़सवार पुलिस व बीएसएफ, सीआरपीएफ के कर्मचारी शामिल थे। रथयात्रा में हाईटेक उपकरणों का उपयोग कर सुरक्षा प्रदान की गई।
वडोदरा : भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में उमड़े हजारों श्रद्धालु
वडोदरा. शहर में आषाढ़ी बीज पर मंगलवार को इस्कॉन मंदिर की ओर से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की 42वीं रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु उमड़े।
महापौर नीलेश राठौड़ ने पहिंदा विधि कर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत की। रथयात्रा में सांसद रंजनबेन भट्ट, गुजरात विधानसभा के मुख्य सचेतक बालकृष्ण शुक्ल आदि शामिल थे।रेलवे स्टेशन के समीप भक्तों ने जय जगन्नाथ के जय घोष और हरे राम हरे कृष्ण के नाद के साथ रथयात्रा में हिस्सा लिया। रथ यात्रा से पहले इस्कॉन मंदिर में श्रृंगार दर्शन, दोपहर में आरती, राजभोग और आरती के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम की मूर्तियों को विधिवत रथ यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन लाया गया। इन मूर्तियों को रथ में विराजमान कर आरती के बाद दोपहर 3 बजे रथयात्रा आरंभ की गई।
विदेशी श्रद्धालु भी हुए शामिल
इस्कॉन मंदिर की ओर से 32 टन से ज्यादा शीरे का प्रसाद तैयार कर वितरित किया गया। रथ यात्रा ने विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हुए। एम.एस. यूनिवर्सिटी रोड, कालाघोड़ा सर्कल, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कोठी चार रास्ता, रावपुरा रोड, टावर चार रास्ता, अमदाबादी पोल, गांधीनगर गृह, प्रताप सिनेमा, सुरसागर तालाब, वीर भगत सिंह चौक, मदनझांपा रोड, आजाद मैदान होकर रथयात्रा बरोडा स्कूल पहुंची। रथयात्रा में सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए।
वडोदरा में अनोखे रोबोट रथ में भगवान जगन्नाथ, रिमोट से संचालित किए रथ पर सोलर पैनल
वडोदरा. वडोदरा में आषाढ़ी बीज पर निजामपुरा क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दिन रोबोट रथ में भगवान जगन्नाथ को विराजमान किया गया। रिमोट संचालित रथ पर पहली बार सोलर पैनल लगाया गया।5 फीट ऊंचा लकड़ी का रथ तैयार किया गया और चार सफेद घोड़ों व 6 पहियों को एक रोबोट से जोड़कर एक रोबोट रथ तैयार किया गया। रस्सी से खींचकर नहीं, बल्कि भक्तों के मोबाइल फोन के ब्लूटूथ से जोड़कर रथ को दूर से चलाया गया।
सुदर्शन चक्र को रथ के शीर्ष पर स्थापित किया गया। रथ को खजूर के पेड़ और विभिन्न फूलों के प्रतीकों से सजाया गया। रथ यात्रा से पहले और रथ यात्रा के दौरान युवाओं की ओर से पूजा-अर्चना की गई। रोबोट रथ बनाने वाले नीरज मेहता और रविंद्र सोलंकी ने बताया कि इस स्मार्ट रोबोट में 12 वोल्ट की बैटरी के साथ 6 पहिए और 100 आरपीएम की मोटर लगाई गई है. जिससे यह रथ 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है।रोबोट रथ यात्रा का मार्ग पिछले 3 वर्षों से बदला गया है, इस वर्ष निजामपुरा से न्यू एरा स्कूल चार रास्ता मार्ग पर इस अनूठी रथ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। महाप्रसाद में शीरा, जामुन, मूंग आदि बांटे गए। हर बार रथ को नया रूप दिया जाता है, इस बार पहली बार रोबोट रथ पर सोलर पैनल लगाए गए और सौर ऊर्जा के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।
राजकोट की सड़कों पर जय जगन्नाथ का नारा गूंज उठा
राजकोट. आषाढ़ी बीज पर मंगलवार को राजकोट में कैलाशधाम आश्रम जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली गई।
भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा की मूर्तियों को सजे हुए रथ में विराजमान किया गया। अखाड़ों के पहलवानों ने रोमांचक दांव से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। विभिन्न रास मंडल व विभिन्न धार्मिक झांकियां शामिल हुईं। वृंदावन की रास-लीला मंडली और उज्जैन की शिव तांडव नृत्य मंडली ने खूब ध्यान खींचा।निज मंदिर से रथयात्रा मोकाजी सर्कल, वृंदावन सोसायटी, पुष्करधाम, जेके चौक, आकाशवाणी चौक, यूनिवर्सिटी रोड, साधु वासवानी रोड, रैया रोड, तुलसी बंगला, हनुमान मढ़ी चौक, किशनपरा चौक, जिला पंचायत चौक, सदर बाजार, पंचनाथ महादेव, लीमड़ा चौक, त्रिकोण बाग, भूपेंद्र रोड, स्वामीनारायण मंदिर, आशापुरा मंदिर, कैनाल रोड, केवड़ावाड़ी मेन रोड, सोरठिया वाडी सर्कल, कोठारिया रोड, यादव नगर, नारायण नगर, पी.डी.एम. कॉलेज, स्वामीनारायण चौक, आनंद बंगला चौक, चंद्रेश नगर मेन रोड, राजनगर चौक, नाना मौवा मेन रोड से होकर निज मंदिर पहुंची। रथयात्रा में सनातनी बुलडोजर की झांकी ने सभी का ध्यान खींचा. सनातनी बुलडोजर के बैनर से सजी जेसीबी रथयात्रा के साथ चलती रही।
आणंद में हरे रामा-हरे कृष्ण की गूंज
आणंद. वल्लभ विद्यानगर के इस्कॉन मंदिर की ओर से मंगलवार को आयोजित रथ यात्रा शुरू होते ही हरे रामा-हरे कृष्ण की गूंज सुनाई दी।
रथयात्रा की शुरुआत टाउन थाने से की गई। सांसद मितेश पटेल ने आरती की। उन्होंने विधायक योगेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष रूपलबेन पटेल ने रथ खींचकर रथयात्रा की शुरुआत की। रथयात्रा की शुरुआत के साथ ही हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज रही। अमूल डेयरी पहुंचने पर रथयात्रा का अमूल डेयरी के उपाध्यक्ष कांति सोढा परमार सहित नेताओं ने स्वागत किया।ओल्ड सिविल कोर्ट रोड, जिम्नेजियम रोड, लोटिया भागोल, टाउन हॉल होकर शास्त्री मैदान पहुंची। मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने रथयात्रा का स्वागत किया। रथयात्रा में शामिल भक्तों को शीतल पेय बांटा गया। जिले के पेटलाद, खंभात, ओड, वीरसद में भी रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा को लेकर पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
पाटण में 141वीं रथयात्रा
पाटण. शहर में 141वीं रथयात्रा में हाथी-घोड़े की पालकी-जय कनैया लाल की... की गूंज रही। शहर में नगरचर्या पर निकले भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लोगों में खासा उत्साह रहा।
भगवान जगदीश के मंदिर से सांसद भरतसिंह डाभी, कलक्टर अरविन्द विजयन एवं जिला पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने पूजा-अर्चना कर रथयात्रा को रवाना किया। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार थे। घीमटा नाका स्थित मंदिर से रवाना हुई रथयात्रा में शहर के श्रद्धालुओं में अनोखा उत्साह दिखा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और भगवान जगन्नाथ के दर्शन का लाभ लिया। करीब साढ़े चार किलोमीटर के क्षेत्र में परिक्रमा करने वाली रथयात्रा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया।
अंबाजी में निकली रथयात्रा
पालनपुर. बनासकांठा जिले की दांता तहसील के अंबाजी में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई।
अंबाजी में राधाकृष्ण मंदिर के बाहर रथ को श्रृंगारित किया गया। वहां से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रवाना हुई। अंबाजी नगर में नगरचर्या कर रथयात्रा मानसरोवर के समीप निज मंदिर पहुंची।
Published on:
20 Jun 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
