30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: Surat में बनेंगे 8 नए flyover और Railway under bridge

-Gujarat, Surat, Flyover, Railway under bridge

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: Surat में बनेंगे 8 नए flyover और Railway under bridge

Gujarat: Surat में बनेंगे 8 नए flyover और Railway under bridge


गांधीनगर. एक तरफ जहां अहमदाबाद शहर में 8 नए फ्लाईओवर ब्रिज बनेंगे वहीं सूरत शहर में 8 फ्लाईओवर और रेलवे अंडर ब्रिज बनाने के कार्यों के लिए इस वर्ष 39 करोड़ रुपए की रकम आवंटित करने का निर्णय किया है।
स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत सूरत शहर में कुल 10 फ्लाईओवर एवं रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए महानगरपालिका ने 713 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। मुख्यमंत्री ने सूरत में 8 नए फ्लाईओवर और रेलवे अंडर ब्रिज के कार्यों के कुल 390 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में से इस वर्ष के लिए 10 फीसदी के हिसाब से 39 करोड़ रुपए की रकम महानगरपालिका को आवंटित करने की अनुमति प्रदान की है।

सूरत महानगर में जिन 8 फ्लाईओवर और रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण होगा उनमें साउथ ईस्ट (लिंबायत) जोन क्षेत्र में उधना यार्ड स्थित साईंबाबा मंदिर के पास उधना स्टेशन और चलथाण के बीच लिंबायत-नवागाम डिंडोली क्षेत्र को जोडऩे वाला रेलवे अंडरपास, साउथ ईस्ट लिंबायत जोन क्षेत्र में डिंडोली मानसरोवर के पास रेलवे ओवरब्रिज, अमरोली सायण रोड पर कोसाड कृभको लाइन एल.सी. नंबर 5 पर रेलवे ओवरब्रिज, साउथ ईस्ट लिंबायत जोन क्षेत्र में खरवरनगर जंक्शन से आजणा की ओर जाने वाले केनाल वाले मार्ग पर भाठेना जंक्शन पर फ्लाईओवर ब्रिज, साउथ ईस्ट लिंबायत जोन क्षेत्र में आजणा केनाल वाले मार्ग पर मॉडल टाउन सर्कल जंक्शन पर अंडरपास-फ्लाईओवर ब्रिज, साउथ ईस्ट जोन लिंबायत में ड्राफ्ट टीपी 62 डिंडोली, भेंस्तान, भेदवाड़ में डिंडोली खरवासा रोड और मिडिल रिंग रोड जंक्शन साईं पॉइन्ट के पास चौराहे पर सर्कल फ्लाईओवर ब्रिज और साउथ वेस्ट अठवा जोन क्षेत्र में घोड़दौड़ रोड जंक्शन पर अंडर ब्रिज तथा साउथ वेस्ट अठवा जोन क्षेत्र में बेडलाइनर जंक्शन पर अंडर ब्रिज शामिल हैं।