
Gujarat: राज्यपाल ने गुजरात विद्यापीठ का किया औचक निरीक्षण, होस्टल की दयनीय हालत देख हुए दु:खी
Gujarat: Surprise inspection of Gujarat Vidyapith by Governor
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार शाम लेडी गवर्नर दर्शना देवी के साथ अचानक गुजरात विद्यापीठ पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भोजनालय, स्वच्छता संकुलों और छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।
महात्मा गांधीजी के आदर्शों को समर्पित गुजरात विद्यापीठ में स्वच्छता संकुलों और छात्रावास की जर्जरित- दयनीय हालत और अपार गंदगी देखकर राज्यपाल ने अत्यंत दुख महसूस किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों को समर्पित इस संस्था में ही गंदगी और जर्जरित हालत देखकर मन द्रवित हो उठता है।
उ्न्होंने विद्याॢथयों से गांधी जी के स्वच्छता के आग्रह का आहह्वान किया। वह अचानक कुमार छात्रालय पहुंचे थे जहां उन्होंने विद्यार्थियों से उनके कमरों में जाकर मुलाकात की। लेडी गवर्नर दर्शना देवी महिला छात्रावास पहुंची और उन्होंने भी यहां व्याप्त गंदगी और जर्जरित हालात देखकर दुख जताया। उन्होंने छात्राओं से स्वच्छता के लिए समूहश्रम करने का अनुरोध किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलनायक राजेन्द्र खीमाणी और कार्यकारी रजिस्ट्रार निखिल भट्ट से तत्काल मरम्मत कार्य शुरु करवाने और स्वच्छता का प्रबंध करने को कहते हुए नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों से स्वच्छाग्रही बनने और गुजरात विद्यापीठ को गांधीजी के सपनों का ‘शिक्षण साधना का आदर्श स्थल’ बनाने का भी अनुरोध किया।
Published on:
13 Dec 2022 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
