29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीयू ने की अटल इनोवेशन मेडल की शुरूआत

६७वें दीक्षांत समारोह में जीयूसेक के दो इनोवेटरों को पदक  

less than 1 minute read
Google source verification
GUSEC innovator

जीयू ने की अटल इनोवेशन मेडल की शुरूआत

अहमदाबाद. गुजरात विश्वविद्यालय ने ६७वें दीक्षांत समारोह से इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के नाम से अटल इनोवेशन मेडल प्रदान करने की शुरूआत की। इनोवेशन एवं स्टार्टअप में पदक देने वाले जीयू देश का संभवतह पहला विश्वविद्यालय बन गया है।
अटल इनोवेशन मेडल व स्टार्टअप मेडल जीयूसेक के इनोवेटर राजा कंभाम्पति और शिखा शाह को प्रदान किए गए।
एपिसेडिक लैब के संस्थापक राजा ने एक ऐसा आईओटी डिवाइस तैयार किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डाटा लर्निंग की मदद से खिलाडिय़ों की तैयारी को बेहतर बनाता है। इसके अलावा केनवा फाइबर लैब की संस्थापक शिखा ने कृषि के वेस्ट से ऐसा कपड़ा तैयार किया है, जिसकी आयु ज्यादा है और वो जल्द गंदा नहीं होता है।
जीयू कुलपति प्रो.हिमांशु पंड्या बताते हैं कि शिखा के कपड़े के लिए भारतीय सेना ने भी १००० टन कपड़े का ऑर्डर उसके स्टार्टअप को दिया है।
स्वर्णपदकधारियों ने बताए अनुभव
जीयू से गुजराती भाषा में एमए करने वाली और छह स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालीं प्रिया पटेल ने बताया कि स्वर्ण पदक के लिए उन्होंने तैयारी नहीं की, लेकिन उन्होने पढ़ाई करने में पुस्तकालय का काफी उपयोग किया। विभिन्न संदर्भ पुस्तकों की मदद से विषय के खुद के हिसाब से उत्तर तैयार किए। आगे चलकर वह प्राध्यापिका बनना चाहती हैं। पिता एएमटीएस में कंडक्टर हैं।
अंग्रेजी साहित्य में तीन स्वर्ण पदक पाने वाले अंकित प्रजापति बताते हैं कि साहित्य के क्षेत्र में स्वर्ण पदक मिलना बड़ी बात है। उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में तीन स्वर्ण पाए हैं। इसमें उन्हें गुजराती, हिंदी साहित्य के अध्ययन से भी काफी मदद मिली। वे विजिटिंग प्राध्यापक का भी काम कर रहे हंै।