
हार्दिक ने पाटीदार समाज के साथ द्रोह किया : बांभणिया
अहमदाबाद. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की ओर से लोकसभा चुनाव लडऩे के ऐलान को कभी हार्दिक के सबसे करीबी साथी रहे दिनेश बांभणिया ने कहा कि हार्दिक का फैसला समाज के साथ द्रोह है।
पाटीदार समाज को ओबीसी में शामिल करने के अपने आंदोलन के दौरान हार्दिक ने समाज से कहा था कि वे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन हार्दिक का चुनाव लडऩे का निर्णय कर समाज के साथ पूरी तरह द्रोह दिखता है।
उन्होंने समाज के लोगों से यह अपील की कि जब तक पाटीदार समाज के प्रश्नों का समाधान नहीं मिल जाता, मारे गए पाटीदार युवकों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक पाटीदार समाज अपनी मांग पर अडिग रहेगा।
बांभणिया ने कहा कि पाटीदार आंदोलन की मुख्य मांग पाटीदार समाज को ओबीसी में शामिल करने की थी, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण दिए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जब तक फैसला नहीं आ जाता तब तक पाटीदार समाज अपनी मांग जारी रखेगा।
हार्दिक के साथ राजद्रोह प्रकरण में छह महीने जेल में रह चुके बांभणिया के मुताबिक जो व्यक्ति समाज के साथ नहीं रख सकता है वह किसानों या फिर संवैधानिक संस्थाओं के बचाने के मामले में भी न्याय नहीं दिला सकता है। इसलिए वे हार्दिक के निर्णय को समाज के साथ द्रोह समझते हैं।
Published on:
06 Feb 2019 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
