
Rain in Gujarat
गुजरात भर में इन दिनों सक्रिय मानसून के चलते बारिश का दौर जारी है। गुरुवार सुबह से शाम छह बजे तक प्रदेश की 181 तहसीलों में बारिश हुई। विशेष रूप से उत्तर गुजरात में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। कई नदियों में उफान आ गया तो कुछ में पानी का प्रवाह बढ़ गया है।साबरकांठा जिले की ईडर तहसील में सुबह छह घंटे में 5.51 इंच बारिश दर्ज की गई। इससे कई गांवों में हालत यह है कि खेतों के साथ-साथ घरों में भी पानी भर गया। पालनपुर शहर में दो इंच बारिश से निचले इलाके पानी-पानी नजर आए। भारी बारिश के चलते पालनपुर-अहमदाबाद हाईवे ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे वाहन चालकों को घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा।
बनासकांठा जिले की धानेरा में साढ़े 4 इंच, बनासकांठा जिले की दांतीवाड़ा व वडगाम तहसील में करीब तीन इंच से ज्यादा पानी बरसा।
बारिश के चलते चहुं ओर पानी-पानी नजर आ रहा है। राजकोट जिले की जामकंडोरणा व धोराजी में क्रमश: साढ़े चार इंच व साढ़े तीन इंच के आसपास पानी बरसा। जामनगर की जोडिया, लालपुर, सुरेंद्रनगर की चूडा व वढवाण में भी साढ़े तीन इंच से अधिक पानी बरस गया।सुरेंद्रनगर, अरवल्ली, महेसाणा, राजकोट, बनासकांठा, बोटाद, जामनगर, तापी, अहमदाबाद और जूनागढ़ जिलों की 15 अलग-अलग तहसीलों में दो से लेकर तीन इंच तक बारिश हो गई। 29 तहसीलों में एक इंच से अधिक बारिश हुई।
गुरुवार सुबह छह बजे पूरे हुए 24 घंटे में बनासकांठा जिले की वडगाम तहसील में साढ़े आठ इंच बारिश होने के के चलते बाढ़े जैसे हालात हो गए। इस दौरान 32 जिलों की 162 तहसीलों में बारिश हुई। महेसाणा विजापुर, पालनपुर, दातीवाड़ा तहसीलों में भी छह इंच से अधिक बारिश हुई।बनासकांठा जिले में स्कूलों में छुट्टीबनासकांठा के जिला कलक्टर ने दांतीवाड़ा, वडगाम, धानेरा, और डीसा तहसील में भारी बारिश की स्थिति को ध्यान रखकर गुरुवार को प्राथमिक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।
मौसम विभाग ने राज्य में अगले सात दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है।
Updated on:
03 Jul 2025 10:51 pm
Published on:
03 Jul 2025 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
