
सीएस रिजल्ट: एक्जीक्यूटिव में प्रियांशी, प्रोफेशनल में वंदन अहमदाबाद में अव्वल
अहमदाबाद. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) की ओर से दिसंबर २०२१ में ली गई कंपनी सचिव एक्जीक्यूटिव (न्यू कोर्स) और प्रोफेशनल (न्यू कोर्स) की परीक्षा का शुक्रवार को परिणाम घोषित किया गया
आईसीएसआई अहमदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष विवेक वखारिया ने बताया कि अहमदाबाद चैप्टर में प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू कोर्स) में चैप्टर स्तर पर वंदन साह ४७६ अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। ४७३ अंक के साथ देशना शाह दूसरे और ४६८ अंक के साथ निकिता गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम न्यू कोर्स में प्रियांशी शाह (४६० अंक) पहले, जीत बारोट (४३६ अंक) दूसरे और निराली खजांची (४२९ अंक) के साथ चैप्टर स्तर पर तीसरे स्थान पर रहे।
मां ने टिफिन बनाकर पढ़ाई, बेटी ने पाई सफलता
आईसीएसआई अहमदाबाद चैप्टर की छात्रा प्रियांशी शाह ने एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (नए कोर्स) में अहमदाबाद चैप्टर स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने ४६० अंक प्राप्त किए। 12वीं कक्षा के बाद से ही कंपनी सचिव बनने का सपना था। प्रियांशी अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं। वे कहती हैं कि मां अल्काबेन ने पिता राजेशभाई के कैंसर के चलते देहांत के बाद घर को संभाला। वे हर दिन २५ टिफिन बनाकर न सिर्फ घर चलाती हैं बल्कि हमें पढ़ाती भी हंै। भाई को भी रेडियो फिजिसिस्ट बनाया है।
10वें प्रयत्न में सीएस बने उर्विश, देश में पाई तीसरी रैंक
अहमदाबाद. सुरेन्द्रनगर जिले के धांगध्रा निवासी छात्र उर्विश करथिया ने 10 वें प्रयत्न में कंपनी सचिव प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड कोर्स) को पास करने में सफलता पाई है। उर्विश असफल हुए तो उन्हें अवसाद ने घेर लिया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी धैर्य रखते हुए लगातार मेहनत की। आखिरकार दिसंबर 2021 में ली गई सीए प्रोफेशनल कोर्स (ओल्ड कोर्स) परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में उन्होंने देश में तीसरा स्थान पाया है। अहमदाबाद चैप्टर से ऑल इंडिया रैंक पाने वाले वह इकलौते छात्र हैं।
उर्विश बताते हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि रैंक आएगी। 900 में से 455 अंक पाए हैं। वैसे दिलचस्प बात यह है कि सीएस प्रोफेशनल में उत्तीर्ण होने के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। उर्विश ने 50.56 प्रतिशत अंक ही पाए हैं फिर भी वे देशभर में तीसरे स्थान पर रहे। संस्थान सूत्रों का कहना है कि पुराना कोर्स होने से विद्यार्थियों की संख्या कम थी। उर्विश ने एक साथ सभी ग्रुपों के पेपर दिए सफल हुए हैं, जिससे रैंक लाने में सफल हुए हैं।
Published on:
25 Feb 2022 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
