
अहमदाबाद. भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) ने अपने प्रसिद्ध पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) की फीस पांच फीसदी बढ़ा दी है। संस्थान ने अपने दो अन्य पाठयक्रमों-पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फूड-एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी-एफएबीएम) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव्स (पीजीपीएक्स) की फीस को भी पांच प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया है।
आईआईएम-ए की शासी परिषद (गवर्निंग काउंसिल) की शनिवार को हुई बैठक में इस फीस वृद्धि को मंजूरी दी गई। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फूड-एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी-एफएबीएम) की दो वर्ष की फीस अब 22 लाख रुपए हो गई है। वर्ष २०१७ में इन दोनों पाठयक्रमों की फीस २१ लाख रुपए थी। वहीं पीजीपीएक्स की २७.५ लाख रुपए फीस में भी पांच प्रतिशत का इजाफा किया गया है। यह फीस अब बढ़कर २८ लाख ८७ हजार से अधिक हो गई है।
आईआईएम-ए के निदेशक प्रो.एरोल डिसूजा ने शनिवार को आईआईएम-ए के ५३वें दीक्षांत समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
संस्थान के ५३वें दीक्षांत समारोह में ५७६ विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बोस्टन परामर्श समूह के एशिया-प्रशांत के अध्यक्ष डॉ. जन्मेजय सिन्हा ने दीक्षांत वक्तव्य दिया।
वर्ष २०१७ में संस्थान ने पीजीपी और पीजीपीएफएबीएम की फीस में ७.७० प्रतिशत की वृद्धि करते हुए फीस को १९.५० लाख रुपए से बढ़ाकर 21 लाख रुपए कर दिया था। मार्च २०१६ में संस्थान ने पीजीपी, पीजीपी-एफएबीएम पाठ्यक्रमों की दो वर्षीय फीस को १८.५० लाख रुपए से बढ़ाकर १९.५० लाख रुपए किया था।
आईआईएम-ए की शासी परिषद (गवर्निंग काउंसिल) की शनिवार को हुई बैठक में इस फीस वृद्धि को मंजूरी दी गई। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फूड-एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी-एफएबीएम) की दो वर्ष की फीस अब 22 लाख रुपए हो गई है। वर्ष २०१७ में इन दोनों पाठयक्रमों की फीस २१ लाख रुपए थी। वहीं पीजीपीएक्स की २७.५ लाख रुपए फीस में भी पांच प्रतिशत का इजाफा किया गया है। यह फीस अब बढ़कर २८ लाख ८७ हजार से अधिक हो गई है।
Published on:
24 Mar 2018 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
