scriptAhmedabad News: IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के ‘अमल्थिया’ में ड्रॉन रेसिंग की वापसी, जानिए और हैं क्या कुछ नया और खास | IIT Gandhinagar, Amalthea2019, Drone racing, education, Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News: IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के ‘अमल्थिया’ में ड्रॉन रेसिंग की वापसी, जानिए और हैं क्या कुछ नया और खास

IIT Gandhinagar, Amalthea2019, Drone racing, आईआईटी गांधीनगर में 10 अक्टूबर से शुरू होगा ‘अमल्थिया’, ड्रॉन रेसिंग, रोबोक्वेस्ट, डिकोडिंग, रेडियो कंट्रोल कार रेसिंग बनेंगे आकर्षण, मोबाइल एप पर मिलेगी पल-पल की अपडेट

अहमदाबादSep 22, 2019 / 08:23 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News: IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के 'अमल्थिया' में ड्रॉन रेसिंग की वापसी, जानिए और हैं क्या कुछ नया और खास

Ahmedabad News: IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के ‘अमल्थिया’ में ड्रॉन रेसिंग की वापसी, जानिए और हैं क्या कुछ नया और खास

अहमदाबाद. IIT Gandhinagar भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (आईआईटी) के विद्यार्थियों की ओर से आयोजि किए जाने वाले वार्षिक तकनीक सम्मेलन Amalthea2019 ‘अमल्थिया’ इस साल 19 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम की मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी की गई है, जिस पर कार्यक्रमों की पल पल की अपडेट दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन भी होगा।
इस साल अमल्थिया का दसवां साल है। जिससे इस साल एक बार फिर अमल्थिया में Drone Racing ड्रॉन रेसिंग स्पर्धा की वापसी की गई है। सबसे पहले वर्ष २०१६ में अमल्थिया में ही ‘ड्रॉन रेसिंग अमल्थिया’ स्पर्धा देश में की गई थी।
इसके अलावा Roboquest ‘रोबोक्वेस्ट’ स्पर्धा कि जिसमें रोबोट को फन करते हुए देखने का आनंद मिलेगा। radio-controlled car racing रेडिया कंट्रोल कार रेसिंग Drift ‘ड्रिफ्ट’ भी इस साल के अमल्थिया का आकर्षण बनेगी। शोध (रिसर्च) में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए भी Icon ‘आईकॉन’ नाम की स्पर्धा आयोजित की जाएगी, जहां वे अपनी शोध के हुनर को प्रदर्शित कर सकेंगे।
अमल्थिया के संयोजक भव्य गुप्ता ने बताया कि अमल्थिया को दसवां साल है, जिससे इस बार कई आकर्षक और नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। टेक एक्सपो में भी आगंतुकों को हैंड्स ऑन एक्सपीरिएंस का अनुभव मिलेगा। कई बेहतर वक्ताओं को भी बुलाया जाएगा।
पहली स्कूली बच्चों के लिए ‘ब्रेन विज’
इस साल पहली बार आठवीं से 12वीं कक्षा के School children स्कूली बच्चों के लिए भी अमल्थिया में ‘ब्रेन विजÓ के नाम से एक स्पर्धा रखी गई है। जिसमें बच्चों को किताबी ज्ञान से अलग अपने हुनर और क्षमता व ज्ञान को दर्शाने का मौका मिलेगा। इसमें विद्यार्थियों की गणित, विज्ञान और तार्कित दक्षता को परखा जाएगा।
Ahmedabad News: IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के 'अमल्थिया' में ड्रॉन रेसिंग की वापसी, जानिए और हैं क्या कुछ नया और खास

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News: IIT Gandhinagar आईआईटी गांधीनगर के ‘अमल्थिया’ में ड्रॉन रेसिंग की वापसी, जानिए और हैं क्या कुछ नया और खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो