
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री विजय रूपाणी।
गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि भारत की आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, सरदार सिंह राणा, श्यामजी कृष्ण वर्मा और मैडम भीखाजी कामा सहित कई गुजरातियों का अहम योगदान रहा है।
सीएम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुजरात लॉ सोसायटी-जीएलएस कॉलेज की लॉ फैकल्टी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे।
समारोह में इस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इसमें देश के 23 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को 'आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाने की पहल कर जनभागीदारी से लोगों को जोड़ा है। इस मौके पर जीएलएस यूनिवर्सिटी के प्रमुख डॉ. सुधीर नानावटी ने स्वागत भाषण दिया। लॉ फैकल्टी की निदेशक डॉ. मयूरी पंड्या ने प्रतियोगिता की रूपरेखा दी।
बनर्जी रहे अव्वल
निबंध प्रतियोगिता के प्रथम विजेता पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज के अर्जुन बनर्जी, द्वितीय विजेता वी.एम. सालागोपाल कॉलेज ऑफ लॉ-गोवा की समृद्धि रावोत और तृतीय विजेता आईआईटी बॉम्बे की नमिता सावंत रहे। इन सभी को मुख्यमंत्री ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Published on:
26 Aug 2021 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
