29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video: अहमदाबाद में देखते-देखते पानी में समाया युवक, मुश्किल से बची जान!

In Ahmedabad, a young man drowned in water, barely survived

Google source verification

Ahmedabad. शहर में इन दिनों बारिश के बीच जगह-जगह सड़कों पर विशाल गड्ढे पड़ने और जमीन के धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बारिश के बीच गुजर रहा एक युवक देखते-देखते पानी में समा गया। मुश्किल से उसकी जान बची। उसे हाथ पैर मारते देख वहां खड़े युवक और अन्य लोगों ने दौड़कर उसकी ओर हाथ बढ़ाया और उसे अपनी ओर खींच लिया। यह वीडियो अहमदाबाद शहर के जमालपुर इलाके में कांच की मस्जिद के पास का है। यहां कुछ दिनों पहले सड़क में विशाल गड्ढा पड़ गया था। इसे अब भरा नहीं जा सका है। इस बीच सात जुलाई को हुई बारिश के दौरान इसमें पानी भर गया। आसपास पानी भर जाने के चलते यहां से गुजर रहे युवक को यहां गड्ढा होने का कोई अंदाजा ही नहीं रहा। जैसे ही वह यहां गड्ढे की मरम्मत के लिए खड़ी जेसीबी मशीन के पास से होकर निकला। इस गड्ढे में भरे पानी में समा गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो वायरल हुआ है।