पिटाई करने के बाद नाले में फेंका, पीएम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा
Ahmedabad. शहर के नरोडा थाना क्षेत्र में 25 जून की रात को अपशब्द कहने पर हुए झगड़े में मित्र ने ही मित्र की हत्या कर दी। शव को नरोडा जीआईडीसी से गुजर रहे नाले में फेंक दिया और फरार हो गया। शव मिलने पर कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृतक वचनाराम की हत्या होने का खुलासा हुआ।
ऐसे में पुलिस ने इलाके में लगे 70 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला और उसकी की कंपनी में काम करने वाले आरोपी भावेश असारी (21) एवं एक नाबालिग को राजस्थान के डूंगरपुर जिले के वीरपुर इलाके से धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी भावेश असारी ने बताया कि वो और वचनाराम साथ में ही काम करते थे।
कंपनी के बाहर गल्ले पर वह और नाबालिग गया था। वहां वचनाराम से मुलाकात हो गई। वचनाराम ने नाबालिग को अपशब्द कहने शुरू किए। मना करने पर भी वो नहीं माना जिससे उसने और नाबालिग ने वचनाराम की पिटाई की। उसके बेहोश हो जाने पर शव को नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। असारी राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सरम गांव का रहने वाला है। उसे पकड़ लिया है। नाबालिग किशोर को भी हिरासत में ले लिया है।