
Indian train: अहमदाबाद-पटना एवं अहमदाबाद दरभंगा क्लोन स्पेशल में लगे अतिरिक्त कोच
अहमदाबाद. पश्चिम रेल्वे द्वारा अहमदाबाद -दरभंगा एवं अहमदाबाद -पटना क्लोन स्पेशल में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय किया गया है।
ट्रेन संख्या 09465/09466 अहमदाबाद -दरभंगा क्लोन स्पेशल में 25 दिसंबर अहमदाबाद से तथा 28 दिसंबर दरभंगा से दो थर्ड एसी के कोच हटाए जाएंगे तथा 4 अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।
ट्रेन संख्या 09447/09448 अहमदाबाद -पटना क्लोन स्पेशल में 23 दिसंबर अहमदाबाद से तथा 28 दिसंबर पटना से दो थर्ड एसी के कोच हटाये जाएंगे तथा 4 अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।
. उत्तर रेलवे के कोसी कलां स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल की अहमदाबाद- निजामुद्दीन - अहमदाबाद विशेष ट्रेन प्रभावित रहेगी। 28 दिसम्बर को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 02917 अहमदाबाद-हजऱत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन तथा 29 दिसम्बर को हजऱत निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन संख्या 02918 हजऱत निजामुद्दीन-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।
ओखा- एर्नाकुलम तथा ओखा- रामेश्वरम स्पेशल ट्रेन चलेंगी
गांधीनगर. पश्चिम रेलवे की ओर से ओखा-एर्नाकुलम तथा ओखा-रामेश्वरम के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। जोधपुर और चेन्नई एग्मोर के बीच परिचालित विशेष ट्रेन पश्चिम रेलवे के कई स्टेशनों से गुजऱेगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन सं. 06337 ओखा-एर्नाकुलम जं. विशेष प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को 06.45 बजे ओखा से छूटकर अगले दिन ११.55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलेगी
इसी प्रकार, ट्रेन सं. 06338 एर्नाकुलम जं.-ओखा विशेष प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार शाम ८.25 बजे एर्नाकुलम से रवाना होगी, जो तीसरे दिन शाम ४.40 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 से 30 दिसम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वलसाड, बोईसर, वसई रोड, कुट्टिपुरम, पट्टंबी, शोरानूर, थ्रिसुर और अलुवा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 06337 को कन्नापुरम और फेरोक स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्?बे होंगे।
Published on:
12 Dec 2020 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
