
IPL: अहमदाबाद में 31 से आईपीएल का होगा धमाकेदा्र आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का धमाल शुक्रवार से आरंभ हो रहा है। उद्घाटन समारोह अहमदाबाद में मोटेरा स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम-नरेन्द्र मोदी स्टेडियम- में होगा। पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच होगा।
इससे पहले शाम छह बजे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ, कैतरीना कैफ, तमन्ना भाटिया व रश्मिका मंधाना अपनी प्रस्तुति देंगे। जाने-माने गायक अरिजीत सिंह का भी लाइव परफॉर्मेन्स होगा।
चार वर्ष बाद होगा उद्घाटन समारोह
2018 के बाद ऐसी पहली बार होगा जब आईपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। पुलवामा हमले के चलते बीसीसीआई ने 2019 के आईपीएल का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया था। 2020 से लेकर 2022 तक कोविड नियंत्रण के चलते ये समारोह नहीं हो सके थे।
पेज-3-अहमदाबाद: आईपीएल मैच के दिनों में रात्रि डेढ़ बजे तक चलेगी मेट्रो
अहमदाबाद. आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान मैच के दिनों में अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन की सेवा रात डेढ़ बजे तक चलेगी। इसके चलते क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के बाद मेट्रो ट्रेन के जरिए आसानी से सफर करते हुए अपने घर जा सकेंगे। आईपीएल टूर्नामेंट का पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के दौरान यहां पर कुल सात मैच खेले जाएंगे। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे और देर रात तक चलेंगे। इसलिए मेट्रो ट्रेन सेवा को दर्शकों की सुविधा के लिए मैच के दिनों में रात्रि डेढ़ बजे तक दौड़ाया जाएगा।
उमड़ेंगे क्रिकेट प्रेमी
आईपीएल मैच के पहले दिन स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचेंगे। स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख दर्शकों की है। दर्शकों के स्टेडियम तक पहुंचने बीआरटीएस की 29 बसें लगाई गई हैं। मेट्रो ट्रेन सेवा भी रात ढाई बजे तक दौड़ेगी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उधर पुलिस प्रशासन की ओर से आईपीएल के पहले मैच व उद्घाटन समारोह को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था में 3100 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी व निजी सिक्युरिटी के 800 कर्मचारी होंगे।
अहमदाबाद शहर ट्रैफिक उपायुक्त (पश्चिम) नीता देसाई के मुताबिक 31 मार्च को शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा। इससे पहले आईपीएल का शुभारंभ भी होगा। इसलिए स्टेडियम में प्रवेश दोपहर बाद तीन बजे से मिलना शुरू हो जाएगा। कुछ मार्गों को बंद भी किया गया है।
Published on:
30 Mar 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
