3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर : अस्पताल में एमआरआई मशीन 20 दिनों से बंद

विपक्षी कांग्रेस ने लगाया आरोप, मरीज हो रहे परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
जामनगर : अस्पताल में एमआरआई मशीन 20 दिनों से बंद

जामनगर : अस्पताल में एमआरआई मशीन 20 दिनों से बंद

जामनगर. शहर के सरकारी गुरु गोविंद सिंह अस्पताल (जीजी हॉस्पिटल) में पिछले 20 दिनों से एमआरआई मशीन बंद है। इसके चलते गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में एमआरआई जांच करवानी पड़ती है। इस संबंध में महानगर पालिका (मनपा) में विपक्ष के पूर्व नेता असलम खिलजी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मनपा आयुक्त सतीश पटेल को ज्ञापन देकर इसे ठीक कराने की मांग की है। इन कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि अस्पताल के ही कुछ अधिकारी जानबूझकर एमआरआई मशीन ठीक नहीं करा रहे हैं, जिससे कुछ निजी अस्पतालों को इसका लाभ मिले।


मनपा आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि बीपीएल कार्ड धारकों और वरिष्ठ नागरिकों का जीजी अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है। अस्पताल की एमआरआई मशीन गत 10 जून से बंद है। इस वजह से मजबूरी में सभी मरीजों को निजी अस्पतालों में 8 से 10 हजार रुपए देकर जांच करवानी पड़ रही है। इसमें से काफी मरीज ऐसे हैं जो निजी अस्पतालों में जांच करवाने में असमर्थ हैं। इसके अलावा कुछ अन्य मरीज ब्याज पर रुपए लेकर मजबूरी में निजी अस्पतालों में जांच करवाने के लिए बाध्य हैं। यदि इस अस्पताल में जांच करानी है तो गरीब मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करने को कहा जाता है। अस्पताल की एमआरआई मशीन 12 वर्ष पुरानी है। इसलिए ज्यादातर समय यह खराब रहती है। इसके सालाना रखरखाव का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है। लेकिन संबंधित एजेंसी के मालिक का कहना है कि अस्पताल प्रशासन पर उसका 30 लाख रुपए का बिल बकाया है। जब तक इसका भुगतान नहीं हो जाता है तब तक मशीन का मरम्मत नहीं हो पाएगा।