29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर लोकसभा सीट : संभवित प्रत्याशियों में पूनम, रिवाबा व फळदु का नाम

रायशुमारी में उभरे नाम

2 min read
Google source verification
Jamnagar Lok Sabha seat

Jamnagar Lok Sabha seat

जामनगर. लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेशभर में प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायशुमारी दौर जारी है। भाजपा की ओर से जामनगर सीट के लिए की गई रायशुमारी में वर्तमान सांसद पूनम माडम के साथ-साथ क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा, कृषि मंत्री आर. सी. फळदु व पूर्व सांसद चंद्रेश पटेल के नाम संभवितों में उभरे हैं।
भाजपा के निरीक्षक मनसुख मांडविया, रमणभाई वोरा व बीनाबेन आचार्य ने अटल भवन में शुक्रवार शाम को रायशुपारी ली गई।सिर्फ लोकसभा सीट ही नहीं , अपितु जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर की गई रायशुमारी देर रात तक चली।
बैठक में वर्तमान सांसद पूनमबेन माडम के साथ-साथ हाल ही भाजपा में जुड़ी व क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा का नाम भी उभरा है। इसके अलावा, कृषि मंत्री आर. सी. फळदु एवं पूर्व सांसद चंद्रेश पटेल के नाम संभवित उम्मीदवारों के रूप में उभरे हैं।

जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए सेंस प्रक्रिया
दूसरी ओर, जामनगर ग्रामीण विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर भी रायशुमारी ली गई, जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक राधवजी पटेल, अग्रणी विनुभाई भंडेरी, मनसुख खाणधर, व चंद्रेश के पुत्र विपुल पटेल, दिलीपसिंह चुडास्मा एवं डॉ. पी. बी. वसोया ने दावेदारी दर्ज कराई।
कांग्रेस विधायक वल्लभभाई धारविया के इस्तीफा के बाद खाली हुई इस विधानसभा सीट का उपचुनाव भी २३ अप्रेल को होने वाला है। ऐसे में भाजपा की ओर से की गई सेंस प्रक्रिया की गई। निरीक्षकों ने लोकसभा एवं विधानसभा सीट के संभवित प्रत्याशियों की सूची बनाकर पार्लामेंटरी बोर्ड को भोजने के लिए रिपोर्ट तैयार की है।


जामनगर लोकसभा सीट एक नजर में :
जामनगर लोकसभा सीट में कुल १६ लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें सबसे अधिक पाटीदार मतदाताओं की संख्या ढाई लाख है। दूसरे स्थान पर मुस्लिम मतदाता हैं, जिनकी संख्या एक लाख ७९ हजार है। इसके अलावा, आहिर मतदाताओं की संख्या १.६३ लाख, क्षत्रिय-१.११ लाख, दलित एक लाख ६ हजार, सतवारा समाज-६७ हजार, सिंधी-४५ हजार, ब्राह्मण-३५ हजार, वाघेर-२२ हजार एवं भानुशाली समाज के मतदाताओं की संख्या १४ हजार है।