
जितेंद्र सिंह ने संभाला वडोदरा मंडल रेल प्रबंधक का पदभार
वडोदरा. पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार जितेंद्र सिंह ने संभाल लिया है।
भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1992 बैच के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र सिंह इससे पहले रेल मंत्री के कार्यकारी निदेशक (जन शिकायत) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने प्रयागराज, दिल्ली व फिरोजपुर मंडल तथा उत्तर रेलवे मुख्यालय व रेलवे बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्य किया।
उन्हेंं इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव ट्रेक्शन डिस्ट्रीब्यूशन एवं पावर सप्लाई प्रोजेक्ट प्लानिंग, द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय परियोजनाओं के फाइनेंसिंग एवं पीपीपी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मेंटेनेंस एवं ऑपरेशन का अनुभव है। उन्होंने भारी उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव, नीति आयोग में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास क्षेत्र में निदेशक के पद पर कार्य किया। वे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड मेंं अंशकालिक आधिकारिक निदेशक भी रह चुके हैं ।
नागपुर के विदर्भ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि प्राप्त करने के अलावा उन्होंने कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (से एग्जीक्यूटिव के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेनेजमेंट प्रोग्राम भी पूरा किया। उन्होंने जापान में हाई स्पीड ट्रेनों के ट्रेनिंग प्रोग्राम तथा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, सिंगापुर तथा लीडरशिप एवं गवर्नर सेंटर, मलेशिया में ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया।
Published on:
10 Mar 2023 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
