
कालूपुर रेलवे स्टेशन बम धमाके का फरार आरोपी 14 वर्ष बाद गिरफ्तार
अहमदाबाद. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम ने वर्ष 2006 में अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर कर्णावती एक्सप्रेस में हुए बम विस्फोट के मामले में फरार आरोपी अब्दुल रजाक गाजी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी घटना के बाद से 14 वर्ष तक फरार था।
आरोपी को एटीएस की टीम ने सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से सटे बांग्लादेश सीमा के पास से पकड़ा है। आरोपी पश्चिम बंगाल के 24 उत्तरी परगना के बसीरहाट दक्षिण बांगुदी गाजी का रहने वाला है।
अब्दुल रजाक गाजी पर आरोप है कि उसने 19 फरवरी 2006 में अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर कर्णावती एक्सप्रेस में हुए बम धमाके के मुख्य सूत्रधार जुल्फिकार फैयाज कागजी, सैयद जबीयुद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल को बांग्लादेश बॉर्डर पार कराया और पाकिस्तान भगाने में मदद की। अबू जुंदाल वर्ष 2008 में मुंबई में हुए हमले का मुख्य आरोपी था। आरोपी गाजी पर यह भी आरोप है कि उसने आईएसआई के कहने पर वर्ष 2008 में बैंगलूरू में हुए बम विस्फोट के आरोपियों को भी आसरा दिया था और साथ ही बॉर्डर पार करने में मदद की थी। आरोपी लश्कर-ए -तैयबा से जुड़ा हुआ है।
गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों का बदला लेने के लिए कालूपुर रेलवे स्टेशन पर बम धमाका कराया गया था। रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंची कर्णावती एक्सप्रेस में धमाका हुआ था। इस घटना में करीब 14 लोग जख्मी हुए थे।
इस मामले में इससे पहले औरंगाबाद निवासी मोहम्मद आमिर शकील अहमद शेख, आकिब सैय्यद, अहमदाबाद निवासी मोहम्मद इलियास अब्दुल सामद मेमण, जम्मू एवं कश्मीर निवासी मोहम्मद असलम उर्फ असलम कश्मीरी, औरंगाबाद बीड निवासी अब्दुल जुंदाल की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Published on:
21 Aug 2020 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
