
कॉफी पेंटिंग से शिव भक्ति कर रहे किशन
जफर सैयद
वडोदरा. शहर के युवा कलाकार किशन शाह इन दिनों कॉफी पेंटिंग से शिव भक्ति करने में जुटे हैं। गुजरात के लोगों के श्रावण माह की सोमवार से हो रही शुरुआत के मद्देनजर भगवान महादेव के विविध स्वरूपों को दर्शाने वाली करीब 50 कॉफी पेंटिंग बनाई है।
अपनी कला से प्रत्येक श्रावण माह में शिव भक्ति करने वाले किशन ने विविध मंत्रों व भगवान शिव के अनेक प्रतीकों को कागज पर हाथ से उकेरा है। पिछले वर्ष उन्होंने बिल्व पत्रों पर भगवान शिव की पेंटिंग व शिवलिंग बनाए थे।
इस वर्ष सभी पेंटिंग में मात्र कॉफी का उपयोग किया है। उनका कहना है कि सामान्य तौर पर मात्र पोट्रेट पेंटिंग बनाते हैं लेकिन उन्होंने विविध शिवलिंग, बीज मंत्र, त्रिशूल, डमरू आदि के चित्रों के साथ-साथ उनके तंत्र-मंत्र-यंत्र भी बनाए हैं।
यंत्र के आकार में देवी-देवताओं की छवि भी उन्होंने पींछी से बनाई है। उनकी यह चित्रकला या पेंटिंग तंत्रकला या तांत्रिक चित्रकला के तौर पर पहचानी जाती है। उनके अनुसार तंत्रशास्त्र का उद्गम वेदों से हुआ है और उसका प्रचार हिन्दू, बौद्ध व जैन शास्त्रों में विशेष तौर पर मिलता है।
तांत्रिक से कला सीखकर की यंत्र उकेरने की शुरुआत
किशन के अनुसार बचपन से चित्र बनाने के लिए वे आड़ी और खड़ी लाइनें खींचने लगे। एक तांत्रिक को विशिष्ट तरीके से यंत्र उकेरते देखकर तांत्रिक से उन्होंने कला सीखी। बाद में तंत्रकला के बारे में जानकारी प्राप्त कर यंत्र उकेरने की शुरुआत की। ईश्वर पर अटूट आस्था विरासत में मिलने के कारण चित्रकला की अभिव्यक्ति में मंत्र-यंत्र-तंत्र को वे काफी साहस के साथ उकेरने लगे।
Published on:
08 Aug 2021 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
