scriptक्षत्रिय विकास परिषद करेगा मेधावी छात्रों का सम्मान | Kshariya vikash parishad to be fecilate metorious students | Patrika News
अहमदाबाद

क्षत्रिय विकास परिषद करेगा मेधावी छात्रों का सम्मान

सम्मान समारोह 2 को

अहमदाबादNov 29, 2018 / 11:07 pm

Pushpendra Rajput

kshatriya

क्षत्रिय विकास परिषद करेगा मेधावी छात्रों का सम्मान

अहमदाबाद. क्षत्रिय विकास परिषद-गुजरात की ओर से रविवार को विराटनगर स्थित शहीद वीर मंगल पांडे हॉल में प्रतिभाशाली छात्रों का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह रविवार को होगा।
समाज के अध्यक्ष शिवबहादुरसिंह एवं कार्यकारी महासचिव धीरेन्द्रसिंह तोमर के अनुसार समारोह में कक्षा जूनियर के.जी. से लेकर स्नातकोत्तर, टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. राम परिवार, उद्योगपति धरमसिंह भदौरिया, रामप्रतापसिंह चौहान अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है।
वरिष्ठ व विशिष्ट नागरिकों का सम्मान
अखिल गुजरात हिन्दी उत्थान संघ-अहमदाबाद की ओर से रविवार को साबरमती में न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित समुदाय भवन वरिष्ठ एवं विशिष्ट नागरिकों का सम्मान किया गया। समाज की ओर से हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं। इसके अलावा मेधावी छात्रों को भी सम्मान किया किया जाता है।
पहले दिवाली स्नेह मिलन पर थिरकते सदस्य
अहमदाबाद. मेलोडी मेकर्स का पहला दीवाली स्नेह मिलन समारोह हाल ही में पालडी में हुआ। इसमें सुर सरगम क्लब संचालक एस आर ब्रह्मभट,अहमदाबाद के प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित आर बी नायर, गायिका देवांगी ब्रह्मभट और संगीत प्रेमी शेरुभाई खादीवाला उपस्थित रहे।
इसमें ग्रुप की कोर टीम के मेंटर राजेश पटेल,एडवाइजर मनहर शुक्ल,मज़हर सयैद, योगेश भट्ट, राजेश भट्ट, हरसिद्ध, रत्ना आनंद, माधवी बुन्देला की मौजूदगी में ग्रुप के सदस्यों ने नए पुराने गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।
कृपा मुलानी, जे पी भावसार, दीपेन मेहता, ज्यूनी मेहता, राजेश मेश्राम, कल्पेश संघवी, हितेन चौकसी, चेतना परीख, लाल करमवानी,दिनेश लखवानी,स्नेहा शाह, अंकुर शाह, जिगर मेहता, अशोक मिस्री, रेखा शाह, हेमल खत्री, उर्मी परमार, गोविंद सिंह, जागृतिबेन जोशी, महेश पटेल, जगदीश भाटी,प्रदीप कंसारा, हीना कंसारा, ध्रुमी कंसारा, उमेश झंवर,हिमांशु एवं रीना पुरोहित, साधना भावसार, भद्रेश वोहरा, बालकिशन परीख, चंद्रेश दशोरा व सदस्यों ने जमकर लुत्फ उठाया। ग्रुप एडमिन शिवशंकर बुन्देला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो