2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्छ : दो मित्रों की हत्या

ट्रक से बेटरी चुराने से रोकने का अंजाम

less than 1 minute read
Google source verification
कच्छ : दो मित्रों की हत्या

कच्छ : दो मित्रों की हत्या

गांधीधाम/भुज. कच्छ जिले के अंजार में ट्रक से बैटरी चुराने से रोकने पर 3 लोगों ने दो मित्रों की हत्या कर दी।
सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुई घटना में अंजार शहर के दबड़ा रोड पर सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक से बैटरी चुरा रहे अल्ताफ मिजोठी, हीरजी महेश्वरी और निखिल महेश्वरी ने रोका। गुस्से में आकर तीनों लोगों ने लकड़ी के डंडे से दोनों मित्रों पर वार किए। दोनों को अंजार और वहां से भुज के जी के जनरल अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों मित्रों की मौत हो गई। मृतक नरसी के पुत्र नरेंद्र ने अंजार थाने में मामला दर्ज करवाया।

बहन के विवाह में करंट लगने से भाई की मौत

गांधीधाम. कच्छ जिले की अबडासा तहसील के बालाचोड गांव में बहन की शादी में करंट लगने से भाई की मौत हो गई।
बालाचोड गांव निवासी केतन अरविंद महेश्वरी की बहन के विवाह में डांडिया रास का आयोजन किया गया था। चेतन को मोबाइल में पिन डालकर गीत बजाते समय करंट का झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया। अस्पताल पहुंचाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस कारण शादी के घर में माहौल गमगीन हो गया।

गांधीधाम : मवेशियों की लड़ाई में बुजुर्ग की मौत

गांधीधाम/भुज. कच्छ जिले के गांधीधाम शहर में सोमवार सुबह दो मवेशियों की लड़ाई में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
सोमवार सुबह करीब 9 बजे गांधीधाम के नवी सुंदरपुरी इलाके में राहगीर जामा वणकर (72) को दो मवेशियों ने आपस में लड़ते हुए सींग मार दिया। बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बाहर मृतक के परिजनों ने रोष जताते हुए अस्पताल के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।