5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Rathayatra 2022: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पूर्व आज निकलेगी जल यात्रा

lord jagannath Jal Yatra on 14 june in Ahmedabad -जगन्नाथ मंदिर में कलश, बैलगाड़ी, गजराज को सजाया, -कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद धूमधाम से होगा आयोजन

2 min read
Google source verification
Rathayatra 2022: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पूर्व आज निकलेगी जल यात्रा

Rathayatra 2022: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पूर्व आज निकलेगी जल यात्रा

Ahmedabad. कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से शांतिपूर्वक आयोजित की जा रही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पूर्व निकलने वाली जलयात्रा इस वर्ष धूमधाम से निकलेगी। मंगलवार को पूर्णिमा के दिन जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से जलयात्रा निकलेगी। इसके लिए मंदिर में कलशों की साफ सफाई कर उन्हें तैयार किया गया है। इसके अलावा बैलगाड़ी को सजाया गया है। साथ ही जलयात्रा की अगुवाई करने वाले गजराज का भी श्रृंगार किया गया। इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा निकलने वाली है। उससे पहले मंगलवार सुबह आठ बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर से जलयात्रा निकलेगी। 108 कलश के साथ निकलने वाली यह जलयात्रा मंदिर से साबरमती रिवरफ्रंट पर स्थित सोमनाथ भूदर के आरे पर पहुंचेगी। जहां से विधि और मंत्रोच्चार के बीच साबरमती नदी से 108 कलशों में जल भरकर मंदिर लाया जाएगा। उसके बाद उस जल से शोडषोपचार पूजा विधि की जाएगी। फिर भगवान का जलाभिषेक किया जाएगा। सुबह करीब 11 बजे के करीब भक्तों को भगवान जगन्नाथ के गजवेश के दर्शन होंगे।

उसके बाद शाम को भगवान जगन्नाथ जमालपुर मंदिर से सरसपुर स्थित रणछोडराय मंदिर में अपने ननिहाल पहुंचेंगे। जहां लोग भगवान के दर्शन कर सकेंगे। जलयात्रा में मुंबई और डाकोर सहित कई जगहों से साधु-संत भाग लेंगे। जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, जगन्नाथ मंदिर के मुख्य न्यासी महेन्द्र झा, पूर्व गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, महापौर किरीट परमार व अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जलयात्रा में मुंबई और डाकोर सहित कई जगहों से साधु-संत भाग लेंगे। जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, जगन्नाथ मंदिर के मुख्य न्यासी महेन्द्र झा, पूर्व गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, महापौर किरीट परमार व अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।