
जूनागढ़ के भवनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के मेले के उद्घाटन से पहले ध्वजा की पूजा करते साधु-संत व अधिकारी। फोटो : हरेश सोनी
जूनागढ़. जूनागढ़ में गिरनार पर्वत की तलहटी में भवनाथ महादेव मंदिर के सानिध्य में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पारंपरिक लोकमेला संतों-महंतों, नेताओं और भक्तों की उपस्थिति में भवनाथ मंदिर में औपचारिक पूजा और ध्वजारोहण के बाद आरंभ हुआ।
भवनाथ मंदिर में ध्वजा की पूजा के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करने के साथ मेले का उद्घाटन किया गया। मेले के उद्घाटन के अवसर पर अखाड़ा परिषद के महासचिव व भवनाथ मंदिर के महंत हरिगिरिबापू, रुद्रेश्वर आश्रम के महंत इंद्रभारतीबापू, महंत हरिहरानंदबापू, जूनागढ़ मनपा की महापौर गीता परमार, विधायक भीखा जोशी, उप महापौर गिरीश कोटेचा मौजूद थे।
इनके अलावा प्रभारी कलक्टर मीरांत परीख, मनपा आयुक्त राजेश तन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक रवि तेजा वासम शेट्टी, अतिरिक्त कलक्टर एल.बी. बांभणिया, प्रांत अधिकारी भूमि केशवाला, मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष हरेश परसाणा, पूर्व महापौर धीरू गोहेल आदि भी मौजूद थे।
राज्य के जिलों व देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में साधु-संत-महंत, श्रद्धालु भी मेले का आनंद लेने पहुंचे। मेला क्षेत्र में अन्नक्षेत्रों में भोजन व्यवस्था की गई है। अनेक साधु-संत धूणी लगाकर बैठे दिखे। मेला क्षेत्र में सुरक्षा व सफाई व्यवसथा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आज से
जूनागढ़ जिला प्रशासन एवं पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से भवनाथ के मेले में भगवान शिव की आराधना के पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार से तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम 6.30 से रात्रि 10 बजे तक लोक कलाकारों की ओर से लोक डायरा, भजन, संतवाणी सहित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष बाद आयोजन
जूनागढ़. कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष से महाशिवरात्रि के मेले का आयोजन नहीं किया गया। इस वर्ष आयोजित पांच दिवसीय मेले का भरपूर आनंद लेने के लिए और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए जूनागढ़ जिला प्रशासन, मनपा, पुलिस विभाग ने सफाई, पेयजल, बस सेवा, सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था सहित समुचित योजना बनाई है।
Published on:
25 Feb 2022 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
