29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुद्र में ऊंची लहरों में फंसी कई बोट

द्वारका एवं कल्याणपुर के निकट समुद्र में ऊंची लहरों में कई बोट फंस गईं हैं। दो बोट व दो मछुआरों के लापता होने की भी खबर है। बदले मौसम के कारण समुद्र क

2 min read
Google source verification
Many boats trapped in high waves in the sea

Many boats trapped in high waves in the sea

जामनगर।द्वारका एवं कल्याणपुर के निकट समुद्र में ऊंची लहरों में कई बोट फंस गईं हैं। दो बोट व दो मछुआरों के लापता होने की भी खबर है। बदले मौसम के कारण समुद्र की स्थिति भी बदल गई है। ऊंची लहरों के कारण मछुआरों को समुद्र से वापस बुलाने के आदेश दिए गए थे। जिसके मद्देनजर गुरुवार तक अधिकांश बोटें किनारे पर आ गईं हैं। उप कलक्टर भाविन सागर ने बताया कि लहरों में दो बोट और दो मछुआरे लापता हैं।

लहरों में फंसने के कारण अनेक बोटों में नुकसान भी हुआ है। द्वारका तहसील में हुई बारिश के कारण पिछले दो दिनों से गोमतीघाट, रूपेण बंदरगाह, बेट-द्वारका समेत क्षेत्रों में बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है। भारतीय तटरक्षक ने पोरबंदर तट के पास समुद्र में गए मछुआरों को बचा लिया। सौराष्ट्र तट पर खराब मौसम को देखते हुए भारतीय तटरक्षक ने राहत व बचाव कार्य करते हुए इन मछुआरों को बचाया।

पोरबंदर के निकट एक बोट डूबी

इन्दिरानगर क्षेत्र के सामने समुद्र में गुरुवार दोपहर को मयूर सागर फिशिंग बोट सहित तीन बोट फंस गई। बोटों में सवार१३ मछुआरों को अन्य मछुआरों बचा लिया, जबकि सागर नामक बोट में अभी भी सात मछुआरे फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। एक बोट समुद्र में डूब भी गई है, लेकिन उसमें सवार मछुआरों को अन्य मछुआरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

स्कूल बस की टक्कर से दो चचेरे भाइयों की मौत

अमरेली जिले की वडिया तहसील के मेघा पीपरिया गांव के निकट गुरुवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वडिया पुलिस के अनुसार वडिया तहसील के मेघा पीपरिया गांव निवासी मगनभाई बेचरभाई काछरिया (५३) एवं उनका चचेरा भाई जयेश रणछोड़भाई काछडिय़ा (५३) गुरुवार सुबह बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में स्कूल बस की चपेट में आने से दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस वडिया के नीलकंठ विद्या संकुल स्कूल की थी, जो विद्यार्थियों लेने के लिए जा रही थी।