
वस्त्राल में अंडे की लारी पर बैठे युवक की हत्या
अहमदाबाद. शहर के वस्त्राल इलाके में शाश्वत महादेव विभाग दो के सामने अंडे की लारी के पास युवक के सिर पर वार करके उसकी हत्या करने का मामला रामोल थाने में दर्ज हुआ है। यह अंडे की लारी मृतक युवक के मित्र की ही है। वो अक्सर यहां आकर बैठता था। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
मृतक युवक के छोटे भाई ब्रिजेश खटीक (२५) ने रामोल थाने में इस बाबत अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि वो और उसके दो अन्य भाई प्लास्टिक वेस्ट का व्यापार करते हैं। वो व्यापार के सिलसिले में महेसाणा जा रहा था। सुबह वो महेसाणा जाने के लिए पिता के साथ उसके वस्त्राल विनायक पार्क स्थित घर से रामराज्यनगर जाने के लिए निकला। इसी दौरान रास्ते में महादेव विभाग दो के पास अंडे की लारी लगाने वाले योगेशभाई ने मुझे देखा और देखकर बुलाया। कहा कि तुम्हारा भाई हीरालाल (२८) लारी के पास बेहोश पड़ा है, उसे ले जाए। लारी के पास जाकर देखा तो हीरालाल के चेहरे के पास खून सूख गया था। सांस नहीं आ रही थी। १०८ को बुलाने पर उसकी टीम में आए सदस्यों ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक परिचित डॉक्टर ने भी आकर हीरालाल को देखा और मृत घोषित कर दिया।
ब्रिजेश खटीक का कहना है कि हीरालाल के सिर पर किसी से वार करके उसकी हत्या की गई है। हत्या अंडे की लारी के पास की गई। यह लारी उसके मित्र योगेश की है। योगेश के अलावा उसका मित्र विपुल अहेरवाल है। इसके अलावा विनायक पार्क में ही रहने वाला एक सोनू एवं एक अन्य युवक है। ब्रिजेश के अनुसार हीरालाल की किसी से दुश्मनी नहीं थी। ना ही किसी से उसने पैसा लिया था। उसका विवाह हो चुका है। उसके दो साल का एक पुत्र है।
Published on:
13 Dec 2018 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
