27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विनोद दीक्षित का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज

बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक...

less than 1 minute read
Google source verification
record

विनोद दीक्षित का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज

अहमदाबाद. बैंक ऑफ इंडिया-राष्ट्रीय बैंकिंग समूह (मध्य) अहमदाबाद में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक व राष्ट्रस्तर पर जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार विनोद चंद्रशेखर दीक्षित का नाम अखबारों में लिखने के जज्बे के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स 2019 में दर्ज हुआ है।
उन्होंने वर्ष 2017 में 1146 शब्दों का पत्र लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना ही रिकॉर्ड तोडऩे के बाद वर्ष 2019 में कुल 1624 शब्दों का सबसे लंबा पत्र संपादक को लिखने के लिए अपना नाम दर्ज किया। अधिकतम पत्र संपादक को - एक साल में प्रकाशित होने वाले पत्रों की कुल संख्या 1729 विभिन्न अखबारों और पत्रिकाओं में और अधिकतम लेख 101 एक वर्ष में प्रकाशित करके अपना नाम दर्ज करवाया है।
ऐसी मान्यता है कि नियमित रूप से संपादकों को पत्र लिखने वाला शोकीन पत्रकार होता है, वह किसी भी दृष्टि से व्यावसायिक पत्रकार नहीं होता। उसका कार्य संक्षिप्त, अच्छा व हास्य निष्पन्नी करने वाला लेख लिखने का है। अहमदाबाद के ऐसे ही पत्रकार विनोद चंद्रशेखर दीक्षित 1985 से अखबारों के लिए योगदान दे रहें हैं।
वे एक निष्ठावान एवं सृजनशील पत्र लेखक हैं जिन्होंने वास्तव में अखबार जगत को अपना योगदान देने के लिए गहरी दिलचस्पी दिखा कर पहल की है। अलग-अलग प्रकाशनों में संपादकों को पत्र लिख कर निरंतर सामाजिक कार्य कर उन्होंने अच्छा खासा नाम व प्रसिद्धि प्राप्त की है। उनमें निरंतर लिखते रहने का जज्बा है।