5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

गुजरात स्टेट टैक्स को मिला नया लोगो, एनआईडी ने किया डिजाइन

- वित्त मंत्री ने किया अनावरण

2 min read
Google source verification
GST New logo

Ahmedabad. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दिवस पर एक जुलाई से गुजरात कर विभाग (गुजरात स्टेट टैक्स) को नया लोगो जारी किया गया। इस नए लोगो को राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) अहमदाबाद की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. त्रिधा गज्जर ने डिजाइन किया है।

गुजरात के वित्त मंत्री कनू देसाई ने मंगलवार (एक जुलाई) को विभाग के नए लोगो का अनावरण किया। उन्होंने राज्य कर विभाग की वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की। इस दौरान वित्त विभाग के प्रधान सचिव टी नटराजन, मुख्य राज्य कर आयुक्त राजीव टोपनो, वित्त सचिव आरती कंवर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

तकनीक उपयोग, नियम पालना में आसानी पर जोर

वित्त मंत्री ने कहा कि विभाग लोगों का विश्वास जीतने, नियमों की पालना में और सरलता लाने, तकनीक का बेहतर उपयोग कर सेवा को सरल बनाने पर जोर दे।

उद्देश्य का रखा ध्यान, रंगों का अपना महत्व: डॉ.गज्जर

एनआईडी की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. गज्जर ने बताया कि लोगो को डिजाइन करते समय जीएसटी विभाग की भूमिका, उसके उद्देश्य व कार्यों को ध्यान में रखा। ये पारदर्शिता, तकनीक आधारित सुधार, नागरिक प्रथम के मुख्य सिद्धांतों को व्यक्त करता है। लोगो में जीएसटी अक्षर अच्छे से नजर आ रहे हैं। उपयोग में लिए गए नीले और सुनहरे रंग का अपना महत्व है। नीला रंग कम्युनिकेशन व पारदर्शिता को दर्शाने के लिए उपयोग में लिया है वहीं सुनहरा रंग करारोपण (टैक्सेशन) और विकास का प्रतीक है।

जून 2025 में जीएसटी आय 11 फीसदी बढ़ी

जून 2025 में राज्य की जीएसटी के तहत 6150 करोड़ की आय हुई जो गत वर्ष जून 2024 में हुई 5562 करोड़ की आय की तुलना में 11 फीसदी अधिक है। राज्य ने जून माह में जीएसटी आय में हुई राष्ट्रीय वृद्धि 6 फीसदी से ज्यादा वृद्धि दर्ज की है। गुजरात को जून में वैट के तहत 2833 करोड़, विद्युत शुल्क के तहत 876 करोड़ और व्यवसाय कर के तहत 21 करोड़ की आय हुई है। राज्य कर विभाग को जीएसटी, विद्युत शुल्क और व्यवसाय कर के तहत कुल 9880 करोड़ की आय हुई है। जून 2025 में मोबाइल स्क्वॉड की ओर से की गई जांच कार्यवाही के जरिए 32.34 करोड़ की आय हुई जो गत वर्ष जून 2024 में हुई 21.46 करोड़ की आय से 50.64 फीसदी अधिक है। जीएसटी क्रियान्वयन के बाद यह सबसे ज्यादा मासिक आय है।