जीयू ने रैंकिंग गिरावट में लगाई हैट्रिक, पर्सेप्शन बेहद खराब
जीयू की ओवर ऑल रैंकिंग में लगातार तीसरी साल गिरावट आई है। वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में जीयू की रैंकिंग में 9 स्थानों की बड़ी गिरावट आई है। 2023 में 85वीं, 2022 में 73वीं, वर्ष 2021 में 62 वीं रैंक थी ,2024 में 94वीं रैंक है। यह स्थिति तब है जब जीयू इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और संस्थाओं के साथ एमओयू कर रही है। शिक्षा की गुणवत्ता और रिसर्च में सुधार के लिए बड़े-बड़े कदम उठाने के दावे हो रहे हैं। रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रेक्टिस (आरपीसी) श्रेणी में जीयू 100 में से केवल 17.53 अंक पा सकी है। परसेप्शन में से सिर्फ 4 अंक हैं। ग्रेजुएशन आउटकम में 81.99 अंक, टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज में 67.97 अंक पाए हैं। ऐसे में ओवर ऑल 48.16 स्कोर के साथ जीयू 94वें स्थान पर रहा।कमजोरी सुधारने की कोशिश
जीयू के एक अधिकारी ने कहा कि हम बीते पांच सालों से लगातार टॉप-100 में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रहे हैं। हम अपनी कमजोरी को चिन्हित कर उसे सुधारने की भी लगातार कोशिश कर रहे हैं।इंजीनियरिंग में हम 18वें स्थान पर
आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो.रजत मूना ने रैंकिंग पर दी प्रतिक्रिया में कहा कि संस्थान ने ओवर ऑल श्रेणी में 29वीं रैंक पाई है। इंजीनियरिंग श्रेणी में संस्थान 18वें स्थान पर हैं।एनआईआरएफ रैंकिंग में गुजरात
प्रबंधन श्रेणी- रैंक
-आईआईएम-ए-नंबर वन
-माइका-32
-इरमा आणंद-49
-निरमा विवि-55
-पीडीईयू-89
फार्मेसी श्रेणी
-नाइपर-अहमदाबाद-15
-निरमा विवि-37
-एमएसयू-44
-पारुल विवि-47
-एलएम फार्मेसी कॉलेज-52
-जीटीयू-70
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
-सेप्ट विवि-6
-निरमा विवि-19
-अनंत विवि-37
यूनिवर्सिटी श्रेणी-स्टेट पब्लिक विवि श्रेणी
-जीयू-76 और 29वीं रैंक