9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ahmedabad: अब अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बस

एएमटीएस व बीआरटीएस मार्गों पर चलेंगी ऐसी 25 बस

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad: अब अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बस

Ahmedabad: अब अहमदाबाद की सड़कों पर दौड़ेंगी डबल डेकर बस

अहमदाबाद. शहर की सड़कों पर अब डबल डेकर बस भी दौ़ड़ेंगी। इसे एएमटीएस और बीआरटीएस मार्गों पर चलाया जाएगा। अहमदाबाद महानगरपालिका के मुताबिक इसके साथ ही 12 मीटर लंबी वातानुकूलित बसें भी देखने को मिलेंगी।

महानगरपालिका के अनुसार एएमटीएस और बीआरटीएस के ज्यादा यात्रियों वाले रूटों के लिए जल्द ही 25 डबलडेकर बस चलाने की योजना है। ये बसें इलेक्ट्रिक होंगी। जो कम फेरों में ज्यादा यात्रियों के गंतव्य तक पहुंचा सकेंगी। इसी तरह से 100 रेग्युलर सीएनजी एसी 12 मीटर लंबी बसों की टेंडर प्रक्रिया 15 दिन में बीआरटीएस की ओर से कर दी जाएगी। बीआरटीएस गेट आधारित इन बसोंं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सवारियों को बीआरटीएस कॉरिडोर से इन्टरचेंज किया जा सकेगा।

बीआरटीएस व एएमटीएस के अनुकूल मार्गों से ज्यादा से ज्यादा सवारियों को ले जाने के लिए वेस्टिब्यूल इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जाएंगी। केंद्र सरकार की गग्रांट से आगामी दिनों में 10 बस शहर की सडक़ों पर देखने को मिलेंगी। इसके अलावा शहर में 200 रेग्युलर सीएनजी 11 मीटर लंबी बीआरटीएस के गेट आधारित बसें चलाई जाएंगी। साथ ही 300 मिडी इलेक्ट्रिक एसी बसें (नौ मीटर लंबी) बस भी चलाई जाएगी।