1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओखा-बेट द्वारका को जोडऩे वाले सिग्नेचर ब्रिज का काम इस साल हो जाएगा पूरा

नई सौगात लेकर आएगा नया साल 2023...

less than 1 minute read
Google source verification
ओखा-बेट द्वारका को जोडऩे वाले सिग्नेचर ब्रिज का काम इस साल हो जाएगा पूरा

देवभूमि द्वारका जिले में ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज।

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में ओखा से बेट द्वारका को जोडऩे वाले सिग्नेचर ब्रिज का काम 2023 में पूरा होने के आसार हैं। यह ब्रिज बनने के बाद वाहन से भी आवागमन करना संभव होगा। इसके निर्माण के लिए 2017 में केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2017 में ब्रिज का शिलान्यास किया था।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 2019 में हरियाणा की एक निजी कंपनी को करीब 1 हजार करोड़ रुपए के खर्च से ब्रिज के निर्माण के लिए ठेका दिया गया था। 2019 के मार्च-अप्रेल महीने में निर्माण कार्य शुरू किया गया। 300 इंजीनियरों की देखरेख में ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। ओखा की ओर 1066 मीटर व बेट द्वारका की ओर 1180 मीटर लंबाई वाला ब्रिज 27 मीटर चौड़ा होगा।
इसके दोनों तरफ 2.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा, इस पर श्लोक या भगवान कृष्ण के फोटोग्राफ प्रदर्शित किए जाएंगे। 2019 के मार्च-अप्रेल महीने में निर्माण कार्य शुरू किए जाने के बाद 30 महीने में कार्य पूरा किया जाना था लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण कार्य पूरा होने में विलंब हुआ है।

जामनगर में 3.4 किमी लंबा फ्लाईओवर ब्रिज

जामनगर. शहर के बीच 3.4 किमी लंबे फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 2023 में पूरा होने की संभावना है।शहर में इंदिरा गांधी मार्ग पर सुभाष ब्रिज से सात रास्ता सर्कल तक 198 करोड़ रुपए के खर्च से फोर लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अंकलेश्वर की रचना कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से किया जा रहा है। ब्रिज के बीच में अंबर चौकड़ी से पहले वाहन चालकों को ब्रिज से नीचे उतरने और सात रास्ता सर्कल से पहले पायलट मार्ग, सरू सेक्शन मार्ग पर जाने की सुविधा मिलेगी। ब्रिज के समानांतर निर्मित होने वाली सर्विस रोड का भी वाहन चालक उपयोग कर सकेंगे।