
लंदन से दुबई होकर आया मरीज ओमिक्रॉन शंकास्पद
अहमदाबाद. शहर के एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच के दौरान मिले पॉजिटिव के नमूने जिनोम सीक्वेंस के लिए भेज गए हैं। यह मरीज लंदन से दुबई गया था और वहां से फ्लाइट से अहमदाबाद एयरपोर्ट आया था। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती किए गया आणंद का यह नागरिक शंकास्पद ओमिक्रॉन वैरिएंट है।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि आणंद निवासी 48 वर्षीय एक यात्री दुबई फ्लाइट से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आया था। जहां जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल कैंपस स्थित 1200 बेड परिसर में भर्ती किया गया। शंकास्पद ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते उसके जिनोम स्विकेंस के लिए भेजे गए हैं। सिविल अस्पताल के 1200 बेड में बनाए गए ओमिक्रॉन वैरिएंट के विशेष वार्ड में इस मरीज को भर्ती किया गया।
गुजरात में कोरोना के 53 नए मरीज
वडोदरा में सर्वाधिक 13
अहमदाबाद. राज्य में बुधवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं, इनमें वडोदरा शहर के सर्वाधिक हैं। इनके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 828299 हो गए हैं।
प्रदेश में नए मामलों में सबसे अधिक 13 वडोदरा शहर के हैं। इसके अलावा अहमदाबाद शहर व राजकोट जिले में (शहर में सात) आठ-आठ, सूरत शहर में छह, नवसारी एवं जामनगर जिले में चार-चार, कच्छ में तीन, आणंद में दो, भरुच, भावनगर, खेड़ा, पंचमहाल और वलसाड में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। बुधवार को राज्यभर में 53 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया, जिससे अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी 817644 हो गई है। डिस्चार्ज किए गए मरीजों में सबसे अधिक 17 अहमदाबाद शहर के हैं और 11 को वडोदरा शहर में डिस्चार्ज किया गया। इस महामारी के कारण अब तक 10100 लोगों की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल राज्यभर में कोरोना के 555 मरीज उपचाराधीन हैं इनमें से पांच वेंटिलेटर पर हैं और साढ़े पांच सौ की हालत स्थिर है। हाल में रिकरवरी रेट 98.71 फीसदी है।
Published on:
15 Dec 2021 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
