29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

में स्वाइन फ्लू से एक की मौत, मरीज भी सबसे अधिकवडोदरा

प्रदेश में एक ही दिन में २३ पॉजिटिव

2 min read
Google source verification
One death in swine flu in Vadodara, patient is also highest

में स्वाइन फ्लू से एक की मौत, मरीज भी सबसे अधिकवडोदरा

अहमदाबाद. प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में गुरुवार को एक ही दिन नए २३ मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे अधिक सात वडोदरा महानगरपालिका क्षेत्र में हैं, जहां गुरुवार को एक मरीज की मौत भी हो गई।
नए २३ मरीजों में वडोदरा में सबसे अधिक सात मरीजों हैं। इसके अलावा सूरत मनपा में चार, अहमदाबाद मनपा में तीन, बनासकांठा में दो, आणंद, जूनागढ़, पंचमहाल, पाटण, भावनगर, मोरबी और राजकोट मनपा में एक एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इस वर्ष कुल मरीजों की संख्या १६९९ पर पहुंच गई। वडोदरा में गुरुवार को एक की मौत भी हुई है। इस समय अवधि में राज्य में कुल मृतकों की संख्या ५४ पर पहुंच गई। फिलहाल राज्य के विविध अस्पतालों में १७२ मरीज भर्ती हैं जबकि १४७३ को छुट्टी भी दे दी गई है।
प्रदेश में स्वाइन फ्लू से सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद शहर रहा है। शहर में एक सितम्बर के बाद से अब तक ६७० मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से २० की मौत भी हो गई। गौरतलब है कि अहमदाबाद शहर में बुधवार को भी दो जनों की मौत हो गई थी।
स्वाइनफ्लू के चलते
पाटण व मोरबी में एक-एक की मौत
कच्छ के सुखपर में एक बच्चा समेत दो नए मरीज
राजकोट/हिम्मतनगर/भुज. स्वाइन फ्लू के चलते पाटण और मोरबी में एक-एक मरीज की मौत हो गई, जबकि कच्छ के सुखपर में डेढ़ वर्षीय बालक समेत दो नए मरीज सामने आए हैं।
मोरबी का १४ वर्षीय मूकबधिर किशोर को पिछले दिनों स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने पर राजकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से किशोर को बुधवार रात को ही राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि मृतक के पिता की दस वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके अलावा कच्छ जिले के सुखपर में बुधवार को स्वाइन फ्लू के दो नए मरीज सामने आए हैं। इनमें डेढ़ वर्ष का एक बालक भी शामिल है। इसके साथ ही इस वर्ष जिले में मरीजों की संख्या ३१ हो गई है। इनमें से २५ इस महीने ही में सामने आए हैं। इसके अलावा पाटण जिले में भी गुरुवार को एक की मौत सामने आई है। बताया गया है कि एक स्कूल में आचार्य के पद पर सेवा देने वाले ४७ वर्षीय इस मरीज को पाटण के निजीअस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से पिछले कुछ दिनों अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पाटण में अब तक इस रोग के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पाटण जिला स्वास्थ्य अधिकारी अल्पेश साल्वी ने बताया कि जिले में स्वाइनफ्लू के नियंत्रण में लाने के संभावित सभी कदम उठाए जा रहे हैं।