2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

PM Modi inaugurates centenary celebrations of Pramukh Swami Maharaj -महंत स्वामी की निश्रा में हो रहा है महोत्सव, 15 जनवरी तक चलेगा, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल रहे उपस्थित, मोदी ने कहा उनके लिए पितातुल्य थे प्रमुख स्वामी महाराज

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Ahmedabad: प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Ahmedabad. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम शहर के रिंगरोड पर ओगणज सर्कल के पास 600 एकड़ में बनाए गए विशाल नगर में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी और पीएम मोदी ने हाथों में कलश लेकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सूत्र खोलकर 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन किया। स्वामीनारायण संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरु प्रमुख स्वामी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत यह महोत्सव मनाया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि उनके लिए प्रमुख स्वामी महाराज पिता तुल्य थे। पहला चुनाव लडऩे से लेकर काशी से चुनाव लडऩे तक हमेशा प्रमुखस्वामी महाराज व उनके प्रतिनिधि नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए पेन भेजते रहे हैं। यह परंपरा आज भी जारी है। वे कपड़े भी भेजते थे।

प्रमुख स्वामी ने मंदिरों को अध्यात्म व आधुनिकता से जोड़ा:मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूं तो मंदिरों का निर्माण हजारों सालों से हो रहा है, लेकिन प्रमुख स्वामी महाराज ने अक्षरधाम मंदिरों के जरिए अध्यात्म को आधुनिकता से जोडऩे का काम किया है। उन्होंने मंदिरों का ऐसा इंस्टीट्यूशन मैकनिज्म (संस्थागत व्यवस्था) बनाया है, जो भविष्य में भी प्रेरणा देता रहेगा। मंदिरों के जरिए उन्होंने देश-विदेश में भारतीय संत परंपरा, संस्कृति को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज ने सन्यस्थ जीवन के सेवाभाव का विस्तार किया है। संत यानि स्वकल्याण के लिए नहीं बल्कि संत समाज कल्याण के लिए है। संत सिर्फ त्यागी हो इससे काम नहीं चलेगा। संत सामथ्र्यवान भी होना चाहिए, ऐसी परंपरा उन्होंने विकसित की। इसके लिए सारंगपुर अक्षरधाम मंदिर में संत ट्रेनिंग सस्थान बनाया है। जहां उन्हें हर प्रकार की शिक्षा दी जाती है। यह महोत्सव आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा देगा।

वंदना स्थल, ज्योति उद्यान, बालनगरी का लिया जायजा
महंतस्वामी महाराज और पीएम नरेंद्र मोदी नगर के मध्य स्थित 'प्रमुख वंदना स्थल' पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ने 15 फुट ऊंची पीठिका पर विराजमान प्रमुखस्वामी महाराज की 30 फुट ऊंची दिव्य प्रतिमा पर पुष्प द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां से वे 67 फीट ऊंचे अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। मंदिर में भगवान स्वामिनारायण और संत परंपरा के अतिरिक्त भगवान सीता-राम, राधा-कृष्ण, शिव पार्वती के स्वरूपों की वंदना कर प्रदक्षिणा की। नगर में ज्योति उद्यान और बालनगरी की मुलाकात करके सभी सभा स्थल पर पहुंचे।

ये हैं आकर्षण
यहां पर 15 फीट ऊंची पीठिका पर प्रमुख स्वामी महाराज की 30 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई है, जो आकर्षण का केन्द्र है। यहां 380 फीट लंबा और 51 फीट ऊंचा मुख्य प्रवेश द्वार है, जबकि 116 फीट लंबे और 38 फीट ऊंचे अन्य छह प्रवेश द्वार तैयार किए गए हैं। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की 67 फीट ऊंची प्रतिकृति भी बनाई है। 17 एकड़ में बालनगरी तैयार की है। महोत्सव में 22 प्रोफेशनल और अकादमिक कॉन्फ्रेंस व सेमिनार होंगे। इस नगर में 200 प्रकार के 11 लाख से ज्यादा फूल और पौधे लगाए हैं। 250 से ज्यादा किसान और बिल्डरों ने इस समारोह के लिए अपनी जमीन को नि:स्वार्थ उपलब्ध कराया है।