राजेश भटनागर
अहमदाबाद. अहमदाबाद का सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जल्द ही देशभर में ऐसा पहला हवाई अड्डा बनने जा रहा है, जहां यात्रियों को विश्राम के लिए होटल जैसी सुविधा उपलब्ध होगी।
हवाई अड्डे के घरेलु टर्मिनल पर आगमन की तरफ जल्द ही पोड होटल शुरू होने वाला है, जहां 12 पोड तैयार करवाए गए हैं। कनेक्टिंग फ्लाइट या अन्य स्थान से अहमदाबाद पहुंचकर विमान यात्रा आरंभ करने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यह सुविधा एक से लेकर 24 घंटे ली जा सकती है। इस सुविधा के लिए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज देना होगा।
यह सुविधाएं हैं उपलब्ध
इस पोड होटल केप्सूल रूपी कमरे (पोड) उपलब्ध हैं। कुल 12 पोड बनाए गए हैं, जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। आरामदायक गद्दे-तकिए, एयर कंडीशनिंग, टीवी, कंप्यूटर टेबल, रोशनी को कम-ज्यादा करने की सुविधा,सेनेटाइजेशन सहित होटल में मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। होटल परिसर में 15 लोगों की मीटिंग के लिए वायरलैस इंटरनेट, बड़ी फ्लेट स्क्रीन सहित सभाकक्ष की व्यवस्था भी की गई है। ताकि लोग यहां बैठकर जरूरी काम भी कर सकते हैं।
यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान
देशभर में अहमदाबाद में पहली बार पोड होटल आरंभ किया जा रहा है। फिलहाल ट्रायल चल रहा है। यहां यात्रियों की सभी आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है।
-जागृत ठक्कर, संस्थापक व प्रबंध निदेशक, जेपोड हास्पिटालिटी एलएलपी