10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अगले दो वर्षों में रेलमार्ग का होगा विद्युतीकरण

Railway ministry, electrification, railway route, disel, trains: सालाना होगी 40 लाख लीटर डीजल की बचत

less than 1 minute read
Google source verification
अगले दो वर्षों में रेलमार्ग का होगा विद्युतीकरण

अगले दो वर्षों में रेलमार्ग का होगा विद्युतीकरण

अहमदाबाद. रेल मंत्रालय ने डीजल की निर्भरता को कम करने के लिए वर्ष 2023-24 तक पूर्ण रेल मार्ग के विद्युतीकरण का इरादा किया है। विद्युतीकरण से चालीस लाख लीटर डीजल की सालाना बचत होगी। भारतीय रेल मार्ग के पूर्ण विद्युतीकरण से डीजल की निर्भरता में कमी आएगी जो कि विदेशों से आयात किया जा रहा है। विद्युतीकरण से माल ढुलाई और यात्री गाडिय़ों के संचालन में सुधार होगा, जो उच्च क्षमता के कारण होगा।
रेलवे विद्युतीकरण इकाई अहमदाबाद वर्ष 2023-24 तक पूर्ण विद्युतीकरण के लक्ष्य का पालन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस दिशा में विद्युतीकरण का काम राजकोट- हापा खंड में पूरा हो गया। अब राजकोट मंडल के हापा- भाटिया खंड विद्युतीकरण कार्य पूरा हुआ। हापा-भाटिया खंड का सीआरएस निरीक्षण किया गया और इलेक्ट्रिक लोको के साथ गति परीक्षण शुक्रवार को पूरा हुआ। राजकोट डिवीजन के इस खंड में लगभग 05 साइडिंग हैं। हापा-भाटिया खंड के विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने से यह विद्युत कर्षण द्वारा कनेक्टिविटी प्रदान करेगा