31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रैक के आसपास नहीं उड़ाएं पतंग

railway track, kite, railway administration, alert, accident: रेल प्रशासन ने पतंगबाजों को किया सचेत

2 min read
Google source verification
रेलवे ट्रैक के आसपास नहीं उड़ाएं पतंग

रेलवे ट्रैक के आसपास नहीं उड़ाएं पतंग

गांधीनगर. पतंगबाजी का लुत्फ उठाते समय कई ऐसे किस्से सामने आते हैं, जिसमें पतंगबाज हादसों का शिकार बन जाते है। ऐसे भी कई किस्से सामने आए हैं, जिसमें रेलवे ट्रेक के आसपास पतंगबाजी का लुत्फ उठाते पतंगबाज हादसों का शिकार हुए हैं। ऐसे में रेल प्रशासन ने पतंगबाजों को सचेत किया कि रेलवे ट्रेक के आसपास पतंगबाजी नहीं करें।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद, वडोदरा, भावनगर, राजकोट मंडल के सभी अनुभागों पर ओवरहेड वोल्टेज विद्युत तारों के जरिए 25000 वोल्ट पर रेलवे ट्रैक को विद्युतकृत किया जा रहा है वहां पर ओवरहेड ट्रेक्शन तारों में फंसी हुई पतंगों एवं धागों को हटाने जैसी गतिविधियां देखने को मिलती है। ऐसे में मानव जीवन को क्षति पहुंच सकती है।

25000 वोल्ट ओवर हेड ट्रेक्शन तारों में फंसी पतंगों को धागों को निकालने के दौरान मानव जीवन को खतरा हो सकता है और ओवरहेड ट्रेक्शन का वायर टूट सकता है। इसके चलते रेलवे यातायात गंभीर रूप से बाधित हो सकता है और मानव जीवन को क्षति पहुंच सकती है। इसके अलावा यह भी सूचित किया जाता है कि कुछ पतंगें-धागे धात्विक पाउडर कोटिंग से युक्त होते हैं। इसके कारणओवर हेड ट्रेक्शन तारों के आसपास पतंग उड़ाते समय मानव जीवन को क्षति पहुंच सकती है।

रेल प्रशासन ने जनसाधारण से अनुरोध है कि वे रेलवे ट्रैक के नजदीक पतंग उड़ाने और धागों में धात्विक पाउडर का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे मानव जीवन को खतरा हो सकता है तथा अन्य लोगों को भी ऐसा न करने की सलाह दी जाती है।

राजकोट रेलवे स्टेशन पर लगे एस्केलेटर

राजकोट रेलवे स्टेशन पर एस्केेलेटर लगाए गए हैं। इसके चलते बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों को आसानी होगी। सांसद मोहन कुंडारिया ने राजकोट रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में रविवार को राजकोट एवं वांकानेर स्टेशन के विभिन्न यात्री सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम प्रारम्भ में राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने सांसद मोहन भाई कुंडारिया का स्वागत किया गया। उन्होंने सांसद मोहन कुंडारिया की ओर से रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की। सांसद कुंडारिया ने करीब 23.66 करोड़ रुपए की लागत के यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया। जैन ने बताया कि राजकोट स्टेशन सौराष्ट्र का एस्केलेटर सुविधायुक्त पहला स्टेशन बन गया है। राजकोट स्टेशन पर 3 एस्केलेटर लगाए गए हैं जिसमें प्लेटफार्म नंंबर 1 पर दो तथा प्लेटफार्म नं 2/3 पर एक एस्केलेटर लगाए गए हंै। साथ ही प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर एक और लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कारवाई गयी है।