अहमदाबाद. शहर में रविवार को भारी बारिश का जोर रहा। सुबह दस बजे के बाद तेज बारिश शुरू हुई। जिससे देखते ही देखते कई इलाके जलमग्न हो गए। वासणा बैराज के 10 दरवाजे खोलने पड़े। ज्यादातर अंडरपास बंद करने पड़े। शहर में रविवार को सबसे अधिक 139 मिलीमीटर (साढ़े पांच इंच) बारिश ओढव इलाके में हुई। इसके अलावा विराटनगर में 121 मिलीमीटर,राणिप में 116, नरोडा में 113, मेम्को इलाके में 111, निकोल में 100 मिलीमीटर, कठवाड़ा में 97, दूधेश्वर में 96, उस्मानपुरा में 84, चांदखेड़ा में 77, रामोल में 74, दाणीलीमड़ा में 72, मणिनगर में 70, साइंससिटी इलाके में 69, रखियाल में 66 मिलीमीटर, पालडी में 65, कोतरपुर में 64, वटवा में 54, बोडकदेव में 51, जोधपुर इलाके में 44, मक्तमपुरा में 36, बोपल में 34 तथा सरखेज इलाके में में 33 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक औसतन 76 मिलीमीटर (तीन इंच से अधिक) पानी गिरा। तेज बारिश के कारण साबरमती नदी में बढ़े जल प्रवाह के कारण वासणा बैराज के कई गेट भी खोलने पड़े। गेट नंबर 26 एवं 27 को चार फीट तक खोला गया। गेट नंबर 29 एवं 30 को तीन फीट तक खोल दिया गया। जबकि छह गेट 19, 20, 21, 22, 23 एवं 24 को दो-दो फीट तक खोला गया। रविवार को हुई बारिश के साथ ही अहमदाबाद शहर में मौसम की 30 इंच से अधिक बरसात हो गई।