Ahmedabad. गुजरात Gujarat में रविवार शाम को मौसम में अचानक आए बदलाव के बीच राज्य की 16 तहसीलों में बारिश हुई। अहमदाबाद शहर में आंधी के बीच हुई बारिश के बीच ओले भी गिरे। देखते-देखते ही दिन में अंधेरा सा छा गया था। बादलों की गडगड़़ाहट और बिजली की चमक के बीच शहर में कई क्षेत्रों में तीन इंच से भी अधिक बारिश हुई। शहर में करीब दो घंटे में औसतन पौने दो इंच तक बारिश हुई। जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया।
शाम छह बजे के बाद मौसम बदला। सबसे अधिक 76 मिलीमीटर (तीन इंच से अधिक) बारिश चांदखेड़ा क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई। जोधपुर इलाके में 75 मिलीमीटर, सरखेज में 62, गोता में 61, चांदलोडिया में 55, पालडी और उस्मानपुरा में 53, मणिनगर में 44, राणिप में 35, दाणीलीमडा में 34, वटवा में 26 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को शहर में औसतन 41 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि मौसम में अब तक कुल 42 मिलीमीटर बारिश हो गई। बारिश के साथ-साथ शहर के सरखेज, सेटेलाइट, बोपल, बोडकदेव समेत विविध क्षेत्रों में ओले भी गिरे।
वासणा बैराज के 4 गेट खोले
शहर में रविवार को हुई जोरदार बारिश के कारण शहर का पानी साबरमती नदी में जाने के कारण वासणा बैराज का जलस्तर 137 फीट पर पहुंच गया। जिसके चलते चार दरवाजे खोलने पड़े। जिससे छह हजार क्यूसेक पानी नदी से छोडऩा पड़ा। शहर में शाम छह बजे से साढ़े आठ बजे तक आंधी के साथ हुई बारिश के कारण कुल 16 वृक्ष धराशायी हो गए। महानगरपालिका के नियंत्रण कक्ष के अनुसार सबसे अधिक नौ वृक्ष पश्चिम जोन में गिरे हैं। इसके अलावा उत्तर पश्चिम जोन में पांच और मध्य जोन तथा दक्षिण-पश्चिम जोन में एक-एक वृक्ष धराशायी हो गए।
कई तहसीलों में जोरदार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में 16 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। अहमदाबाद के अलावा मेहसाणा जिले की बेचराजी में जोरदार बारिश हुई। बेचराजी तहसील में औसतन 48 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा कडी में 29 मिलीमीटर, धोलका में 18, पाटण की चणस्मा में 17, गांधीनगर की कलोल में 16, महेसाणा की जोटाणा में 12 मिलीमीटर बारिश हुई।
दो दिनों तक आंधी के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी राज्य के विविध भागों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इन दिनों में बनासकांठा, साबरकांठा, पंचमहाल, दाहोद, राजकोट, अमरेली एवं भावनगर में बारिश की संभावना है।सर्वाधिक बारिश मोदी स्टेडियम इलाके में, मैच रुका
अहमदाबाद मनपा नियंत्रण कक्ष इलाके के तहत शहर में रविवार को सबसे ज्यादा बारिश नरेन्द्र मोदी स्टेडियम वाले चांदखेड़ा इलाके में हुई। इसके चलते स्टेडियम में रात साढ़े सात बजे से होने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल मैच रुक गया।