
राजकोट : इमरजेंसी विभाग में बीपी मापकर बुजुर्ग को वार्ड में भेजा, स्ट्रेचर के अभाव में मौत
राजकोट. स्थानीय सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में एक बुजुर्ग का रक्तचाप (बीपी) मापकर ओपीडी के वार्ड में भेजने के बाद स्ट्रेचर के अभाव मेें बुजुर्ग की मौत हो गई।
सुरेंद्रनगर जिले के चोटीला निवासी बुजुर्ग देवा हरदास राठोड (60) को तबीयत बिगडऩे पर गुरुवार रात को चोटीला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकोट में हडको चौकड़ी के समीप रहने वाली बेटी काजल हरेश परमार को सूचना दी गई।
बाद में उपचार के लिए राजकोट पहुंचने पर बुजुर्ग बेटी काजल अपने पिता को 108 एंबुलेंस से राजकोट के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में ले गई। वहां चिकित्सक डॉ. अनीता ने रक्तचाप की जांच की और ओपीडी वार्ड 8 में ले जाने की सलाह दी।
इमरजेंसी विभाग में पड़ा स्ट्रेचर लेने पहुंची काजल को स्टाफ ने वह स्ट्रेचर नहीं ले जाने और 3 नंबर से स्ट्रेचर लाने को कहा। काजल ने पिता के साथ अकेली होने के कारण स्ट्रेचर नहीं चला पाने के चलते व्हील चेयर चलाकर ले जाने की बात कही।
स्टाफ ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान बुजुर्ग की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें उल्टी होने लगी। उस समय चौकीदार ने बाल्टी दे दी। इसके बावजूद काजल व्हील चेयर लेने के लिए 3 नंबर कमरे में गई। उसी समय सिविल अस्पताल के मरीजों को ले जाने वाला रिक्शा पहुंचा।
वहां मौजूद सुरक्षागार्ड ने मदद करते हुए बुजुर्ग को रिक्शा में बिठाकर वार्ड 8 में पहुंचाया। वहां पहुंचने पर उपचार से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इस कारण बुजुर्ग को तुरंत ही दोबारा इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद काजल रोने लगी लेकिन सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के स्टाफ ने किसी तरह की मदद नहीं की। अंतत: काजल ने पति सहित परिजनों को फोन कर अस्पताल बुलाया। घटना के संबंध में अस्पताल चौकी के स्टाफ ने प्रद्युमन नगर थाने पर जानकारी देकर कार्रवाई की।
Published on:
09 Jun 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
