
राजकोट मंडल के 50 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा
राजकोट. डिजिटल इंडिया (digital india) की ओर कदम बढ़ाते हुए राजकोट मंडल (Rajkot) के 50 रेलवे स्टेशनों (Railway staion) पर अब हाई स्पीड (high speed) फ्री वाई-फाई की सुविधा (wifi facilities) उपलब्ध करा दी गयी है। इसका उद्देश्य रेल यात्रियों को बेहतर इंटरनेट (internet) सेवाएं मुहैया कराना है ।
उल्लेखनीय है कि राजकोट मंडल के 06 स्टेशन में राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, थान, लखतर व मकनसर पर फ्री वाई-फाई की सुविधा गूगल तथा रेलटेल के सहयोग से पहले से ही उपलब्ध थी। अब टाटा ट्रस्ट (Tata trust) के सहयोग से अन्य 44 स्टेशनों पर यह सुविधा करा दी गयी है जिसमें ओखा, मीठापुर, द्वारका, गोरींजा, ओखामढी, भाटीया, भोपलका, भातेल, खंभालीया, मोड़पूर, कानालुस, पिपली, लाखाबावल, हापा, अलियावाड़ा, जामवंथली, जालियादेवाणी, हड़मतिया, चणोल, पड़धरी, खंडेरी, भक्तिनगर, बिलेश्वर, खोराणा, कणकोट, सिंधावदर, अमरसर, वांकानेर, लुणसरीया, दलड़ी, लाखामांची, वगडीया, रामपरडा, मूली रोड़, दिगसर, चमारज, लिलापुररोड, बालारोड़, साबलीरोड़, वनीरोड़, मोरबी, बरवालारोड़, दहींसरा और ववाणीया। इस सुविधा का इस्तेमाल स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला कोई भी यात्री कर सकता है। स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई के लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में वाई-फाई ऑन करके रेलवायर वाई-फाई नेटवर्क को सेलेक्ट करना होगा। मोबाइल नंबर डालकर एक ओटीपी प्राप्त होता है और यह एंटर करते ही मोबाइल वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ जाता है। 30 मिनट तक यात्री हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद इंटरनेट की रफ्तार कम हो जाती है।
राजकोट मंडल के हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर अन्य सभी बड़े, मझौले व छोटे स्टेशनों पर यह फ्री वाईफाई सेवा उपलब्ध करवा दी गयी है। इनमें कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो दूर दराज के इलाकों में है और वहां इंटरनेट की कोई समुचित व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में यहां फ्री वाई फाई सेवा कई मायनों में मदद देने वाली साबित होगी। इस सुविधा का फायदा न केवल रेल के मुसाफिऱ बल्कि दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में छात्र, किसान और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी ले सकते हैं ।
Published on:
29 Nov 2019 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
