30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आचार्य तुलसी का जीवन कहीं से पढ़ें, हमें ज्ञान देने वाला है’

समणी ऋजूप्रज्ञा का संबोधन 23वां महाप्रयाण दिवस मनाया

less than 1 minute read
Google source verification
23rd Death anniversary of Acharya Tulsi

'आचार्य तुलसी का जीवन कहीं से पढ़ें, हमें ज्ञान देने वाला है'

अहमदाबाद. जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थानीय इकाई के तत्त्वावधान में तेरापंथ धर्मसंघ के नवमाधिशास्ता, अणुव्रत प्रवर्तक, गणाधिपति आचार्य तुलसी के 23वें महाप्रयाण दिवस का कार्यक्रम आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी रतनश्रीजी, साध्वी सत्यप्रभा एवं सहवर्ती साध्वियों के सान्निध्य में यहां शाहीबाग क्षेत्र स्थित ओसवाल भवन में गुरुवार को आयोजित किया गया।
समणी ऋजूप्रज्ञा ने कहा कि आचार्य तुलसी का जीवन कहीं से पढ़ें, हमें ज्ञान देने वाला है। समणी कंचनप्रज्ञा, समणी दिव्यप्रज्ञा ने आचार्य तुलसी के हर दशक के नए-नए अवदानों के बारे में गीतिका 'सबका है जीवन सहारा, तुलसी आंखों का तारा' के माध्यम से जानकारी दी।
साध्वी सत्यप्रभा, साध्वी रमावती, साध्वी ध्यानप्रभा, साध्वी श्रुतप्रभा, साध्वी हिमश्रीजी आदि ने गीतिका, कविता, मुक्तक के माध्यम से भावों की प्रस्तुति देते हुए कहा कि आचार्य तुलसी ने मानव जाति के उत्थान के लिए अनेकों अवदान लोगों को दिए। इनमें मुख्यता अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान, समणश्रेणी, आगम-संपादन आदि अनेक अनगिनत वरदान लोगों के कल्याण के लिए इतिहास में प्रथम बार दिए।
प्रारम्भ में धीरज पोखरणा व आंनद बोथरा ने मंगलाचरण किया। सभा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा, तेरापंथ महिला मंडल की स्थानीय इकाई की अध्यक्षा रेखा कोठारी, अखिल भारतवर्षीय तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश गुगलिया, तेरापंथ युवक परिषद की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष राजेश चौपड़ा, अणुव्रत समिति की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष विमल बोरदिया के अलावा हनुमानचन्द लूंकड़ आदि ने विचार व्यक्त करते हुए आचार्य तुलसी को भावाजंलि अर्पित की। तेरापंथ युवक परिषद की स्थानीय इकाई के मंत्री प्रदीप बागरेचा ने आभार व्यक्त किया। तेरापंथ युवक परिषद की स्थानीय इकाई के उपाध्यक्ष पंकज डांगी व अरविन्द संकलेचा ने किया संचालन किया।