9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिद्धपुर : पाइप लाइन व टंकी से मिले अवशेष महिला के, हत्या की पुष्टि नहीं

एफएसएल व डीएनए जांच की रिपोर्ट का इंतजार

2 min read
Google source verification
सिद्धपुर : पाइप लाइन व टंकी से मिले अवशेष महिला के, हत्या की पुष्टि नहीं

सिद्धपुर : पाइप लाइन व टंकी से मिले अवशेष महिला के, हत्या की पुष्टि नहीं

पाटण. जिले के सिद्धपुर नगर पालिका के स्वामित्व वाली पानी की पाइप लाइन व टंकी में मिले मानव अवशेष सरीखे अंग 25 से 40 वर्ष की महिला के होने के बावजूद हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल एफएसएल व डीएनए जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सिद्धपुर थाने में गुरुवार को मामला दर्ज करने के बाद अंगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों के पैनल की ओर से मानव अंगों का पोस्टमार्टम किया गया। इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मानव अंगों पर मृत्यु से पहले किसी प्रकार की चोट नहीं पाई गई। हाल ही में मिले मानव अवशेषों पर मृत्यु से पहले कोई धारदार हथियार का घाव या सांप का काटना, विघटन नहीं देखा गया।
मृत्यु के बाद परिवर्तन और पानी में पड़े रहने के कारण मानव अवशेष के सडऩे-गलने के साथ उन पर सूजन थी। मानव अवशेषों के पानी में पड़े होने या पानी के प्रवाह या पाइप के वेग के कारण शरीर का अपघटन हुआ। बार-बार लाइन के टकराने या पाइप लाइन के टकराने से शरीर के जोड़, त्वचा और मांस एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।
चोट लगने से अंग अलग हो सकते हैं। सिद्धपुर नगर पालिका के स्वामित्व वाली पानी की पाइप लाइन से विभिन्न स्थानों पर मिले मानव अंग लगभग 25 से 40 वर्ष की महिला के हैं। पहली नजर में एक ही महिला के ये अलग-अलग अंग हो सकते हैं, लेकिन डीएनए टेस्ट होने के बाद यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है।
सिद्धपुर नगर पालिका को पाइप लाइन के नक्शे सहित प्राप्त जानकारी सहित एवं पानी की पाइप लाइन पर कार्य कर रहे अभियंता से पूछताछ के दौरान पानी की पाइप लाइन में पाए गए अवशेष केवल कोठारीवास के पास ओवरहेड पानी की टंकी से पहुंचना संभव है। कोठारीवास में ओवरहेड टंकी से लापता लवीना का दुपट्टा पाया गया, इसे लेकर कोठारीवास टंकी तक जाने वाली सडक़ों पर व आसपास और सभी जगहों की सी.सी. टी.वी. कैमरे के फुटेज की जांच की गई है।
लवीना के लापता मोबाइल नंबर और ओवरहेड पानी की टंकी के टावर डंप डेटा की सभी कॉल डिटेल्स की जांच की गई। साथ ही लवीना के सोशल मीडिया एकाउंटों के आधार पर भी जांच की गई है। लापता लवीना के परिजनों, रिश्तेदारों व निकट संबंधियों से पूछताछ के बाद जांच पड़ताल की गई है। एफ.एस.एल. से डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण लंबित है। फिलहाल जिला पुलिस अधीक्षक विशाखा डबराल, सिद्धपुर के उपाधीक्षक के के पंड्या के मार्गदर्शन में पाटन जिला एलसीबी पूरी घटना की जांच कर रही है।