
अवैध हथियारों की बिक्री का पर्दाफाश, नौ पिस्तौल समेत 11 गन जब्त
अहमदाबाद. क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध हथियारों की बिक्री का पर्दाफाश करते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नौ पिस्तौल, एक बंदूक और एक पिस्तौल को बरामद किया गया।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम मंगलवार को अहमदाबाद के साणंद चौकड़ी से शांतिपुरा सर्कल के बीच गश्त पर थी। उस दौरान रोड के किनारे से चार जन को रोककर उनकी तलाशी ली गई। इनके पास से हथियार मिले। इस आरोप में गिरफ्तार किए गए पाटण जिले के मफतपरा निवासी हनीफ उर्फ सबीर बेलिम (48), सुरेंद्रनगर जिले के दसाड़ा गांव निवासी असलम सोलंकी (25), सुरेंद्रनगर जिले के ही पीपली गांव निवासी मोहम्मदखान मलेक (34) तथा आसिफखान मलेक (27) को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए हनीफ उर्फ सबीर बेलिम ने कबूल किया है कि असलम मोहम्मद और आसिफखान को उसने हथियार बेचे हैं। इन चारों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए हथियारों में एक बंदूक, एक तमंचा, एक रिवॉल्वर, नौ पिस्तौल और कुछ कारतूस शामिल हैं। अवैध रूप से हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबध में आरोपी हनीफ ने कबूल किया कि उसने ये हथियार पाटण जिले के राणोद गांव निवासी मौलिकसिंह उर्फ मुनाबापू वाढेर से खरीदे थे।
Published on:
01 Mar 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
