7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Sanitizer watch: अब कोरोना वायरस रोकने हाथ को सैनेटाइज करने वाली घड़ी

Sanitizer watch, Coronavirus, hand, GTU, Ahmedabad, Gujarat

2 min read
Google source verification
Sanitizer watch: अब कोरोना वायरस रोकने हाथ को सैनेटाइज करने वाली घड़ी

Sanitizer watch: अब कोरोना वायरस रोकने हाथ को सैनेटाइज करने वाली घड़ी

अहमदाबाद. अब कोरोना वायरस की महा मारी को घड़ी से नियंत्रित किया जा सकेगा। कोरोना को रोकने के लिए सैनिटाइजर करने वाली घड़ी सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) के दिशा निर्देश के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को समय अंतराल पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करना चाहिए।
इसे देखते हुए गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के इन्नोवेटर्स ने हाथ को उचित प्रकार से सैनेटाइज करने के लिए एक हैंड सैनेटाइजर घड़ी बनाई है । इस घड़ी को जी-बैंड नाम दिया गया है।

जीटीयू के इन्नोवेटर्स-सार्थक बख्शी, कार्तिक शेलड़िया, सागर ठक्कर, करण पटेल और जागृत दवे की ओर से इस उपकरण का निर्माण किया गया है। इन इन्नोवेटर्स की ओर से हैंड सैनिटाइजर घड़ी का निर्माण 2 महीने में किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य उचित प्रकार से प्रत्येक स्थल पर हाथ को सैनिटाइज कर कोरोना के संक्रमण को रोकना है।


30 से ज्यादा बार कर सकते हैं स्प्रे

इस घड़ी में प्रत्येक प्रकार के लिक्विड सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सकता है। इससे सैनिटाइजर का दुरूपयोग भी रोका जा सकता है। थर्मो प्लास्टिक इलास्टोमर का उपयोग कर इस सैनिटाइजर घड़ी को बनाया गया है।
एक बार इस घड़ी में सैनेटाइजर डाले जाने के बाद 30 से ज्यादा बार स्प्रे कर हाथ को सैनिटाइज किया जा सकता है। इन्नोवेटर्स कि ओर से जी बैंड की पैटर्न और ट्रेड मार्क के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।

इसे जीटीयू के कुलपति प्रो. डॉ नवीन शेठ, कुलसचिव डॉ के एन खेर और गुजरात इन्नोवेशन सोसाइटी (जीआईसी) के चेयरमैन सुनील शाह, जीआईसी के निदेशक डॉ संजय चौहान और इनक्यूबेशन सेन्टर मैनेजर तुषार पंचाल की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।

''आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए जीटी यू के इन्नोवेटर्स की ओर से पूरी तरह से स्वदेशी उपकरण का निर्माण किया गया है। हैंड सैनेटाइज करने के लिए बनाई गई इस घड़ी से कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकेगा।''

-सुनील शाह, चेयर मैन, गुजरात इन्नोवेशन सोसायटी