29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी : रूपाणी

-एकता रथयात्रा का दूसरा चरण आरंभ

2 min read
Google source verification
Ekta Rath Yatra, Gujarat, CM Vijay Rupani

सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी : रूपाणी

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी सूझबूझ व दीर्घदृष्टि से अखंड भारत का निर्माण किया था। सरदार पटेल के आदर्शों व एकता, अखंडता का भाव जन-जन तक पहुंचना आवश्यक है। इसके लिए जाति-धर्म-संप्रदाय-भाषा-प्रांत से उपर उठकर अनेकता में एकता का सूत्र सार्थक करें।
मुख्यमंत्री गुरुवार को अहमदाबाद जिले के असलाली में एकता रथ यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ कर रहे थे।
सरदार पटेल के 562 रजवाड़ों को एक कर अखंड भारत का निर्माण करने का उल्लेख करते हुए कहा कि हम भी देश की एकता पर आंच नहीं आने देने का संकल्प लें। राष्ट्रहित को सर्वोपरि बनाकर भारत माता के उत्कर्ष के लिए जीने और एकता के भाव को जन-जन में जगाने के लिए इस एकता यात्रा का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि भावी पीढ़ी को भी सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने और देशवासियों को एकता-अखंडता की प्रतिबद्धता के लिए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया है। विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा काो सभी ने सराहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सरदार पटेल नहीं होते तो आज हमें सोमनाथ मंदिर के दर्शन या जूनागढ़ के शेर देखने के लिए भी वीजा लेना पड़ता, लेकिन सरदार पटेल की सूझबूझ के कारण हम जूनागढ़, सोमनाथ के साथ-साथ पूरे देश में आ-जा सकते हैं। सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कर भारतीय संस्कृति-विरासत को पुनर्जीवित किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए समर्पित होने वाले महापुरुषों के समर्पण को जानना देश की भावी पीढ़ी के लिए आवश्यक है। उनकी सरकार ने यह निश्चय किया है कि गांधीजी, सरदार पटेल, डॉ. अबेडकर, वीर सावरकर, डॉ श्यामजी कृष्ण वर्मा जैसे राष्ट्र पुरुषों के त्याग-बलिदान-समर्पण को इरादापूर्वक भूला दिए जाने या हाशिए पर धकेलने के प्रयास को कभी सफल नहीं होने देगी।
रूपाणी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन महापुरुषों के बलिदान-समर्पण को विश्व के समक्ष उजागर किया है।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि प्रतिदिन 25 हजार लोग यहां घूमने आते हैं। यह सच्चे अर्थों में तीर्थ यात्रा बने और इससे जन-जन में एकता-अखंडता का भाव सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर स्थानीय सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, राज्यसभा सांसद शंभु प्रसाद टुंडिया, अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल, अहमदाबाद शहर के विधायकगण सहित अन्य उपस्थित थे।
एकता रथ यात्रा का दूसरा चरण 20 नवम्बर तक चलेगा। इससे पहले गत महीने 20 से 29 अक्टूबर तक एकता रथ यात्रा का पहला चरण आयोजित किया गया था। प्रथम चरण में 33 जिलों की 171 तहसीलों में सरदार संदेश के साथ 59 एकता रथ यात्रा आयोजित की गई थी।