अहमदाबाद जिले के धंधुका-फेदरा रोड पर नर्मदा नहर में धंधुका निवासी भार्गव पटेल का पैर फिसल गया, जिससे वे नहर में गिर गए। उन्हें तैरना नहीं आता था। पिता के साथ यहां गए भार्गव को बचाने के लिए भार्गव के पिता विट्ठलभाई अन्य लोगों ने मदद मांगी। इसी समय यहां से गुजर रहे धंधुका थाने के ट्रैफिक कांस्टेबल महिपाल सिंह झाला ने नहर में छलांग लगा दी। भार्गव को नहर में डूबने से बचाया। अन्य लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला।