
आराम फरमा रहे टीटीई बाल-बाल बचे
अहमदाबाद. ऐसा लगता है कि ट्रेन टिकट पर्यवेक्षक (टीटीई) के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। पिछले दो दिनों में अहमदाबाद और सूरत में रेस्ट रूमों के स्लैब गिरने की घटनाएं सामने आईं। हालांकि इन हादसों में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इन हादसों से टीटीई में रोष फैल गया। उधर, जानकारी पाते ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने भी मौके मुआयना किया और कर्मियों से बातचीत की।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर रूम नंबर 5 भावनगर मंडल के स्टाफ के लिए रेस्ट रूम आवंटित किया गया। बुधवार को इस रूम के छत का स्लैब टूट कर पलंग पर गिर गया। हालांकि उस पलंग और उसके आसपास कोई भी रेलकर्मी नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसा 26 सितम्बर की रात १२.30 बजे हुआ। हादसे के वक्त वहां सात टी टी ई आराम कर रहे थे। जान बचाने के लिए वे बाहर भाग गए। भावनगर मंडल के एक टीटीई पिछले माह इंस्पेक्टर ऑफ वक्र्स (आईओडब्ल्यू) भी छत के जर्जर होने लेकर सूचित किया था, लेकिन उसे नजऱअंदाज़ किया।
उधर, अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्लैब गिरने की घटना को गंभीरता से लिया गया। बिल्डिंग और छत का विस्तृत निरीक्षण किया गया है। सुरक्षा के हर पैमाने को तलाशा गया है। भविष्य में ऐसी घटनाएं को टालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उधर, सूरत टी टी ई रनिंग रूम में भी गुरुवार को एक और बड़ा हादसा होते-होते बचा। अहमदाबाद के बाद सूरत रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम में भी सीलिंग का एक हिस्सा टूटकर बेड के पर गिरा। हादसे के वक्त उस समय बेड कोई भी कर्मचारी नहीं हो सो रहा था।
टिकट चेकिंग स्टाफ ने किया एसीएम का सम्मान
अहमदाबाद. टिकट चेकिंग स्टाफ ने सोमवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें अहमदाबाद मंडल सहायक वाणिज्य प्रबंधक अतुल त्रिपाठी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या टिकट चेकिंग के सदस्यों ने भाग लिया। अतुल त्रिपाठी का अहमदाबाद मंडल से इंदौर ट्रांसफर हुआ है।
इस मौके पर एसोसिएशन के मंडल सचिव वी. डी. बारोट और मंडल अतिरिक्त सचिव योगेश गुर्जर तथा इंडियन रेलवे टिकिट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के जोनल अध्यक्ष अमरीश शर्मा तथा मंडल सचिव नीरज मेहता, मंडल अध्यक्ष विनोद वाणिया , मंडल कोषाध्यक्ष सजी फिलिप्स तथा मंडल सीटीआई एस एल गोलानी तथा सीटीआई एच वी त्रिवेदी, दिनेश गुप्ता, एस आर ठाकुर, सुभाष भावसार, मनोज शर्मा एवं टिकिट चेकिंग स्टाफ भारी संख्या में उपस्थित थे। त्रिपाठी ने भी चेकिंग स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए अपना कार्य जिम्मेदारी एवं निष्ठा से कर रेलवे की छबि को उज्जवल बनाने पर जोर दिया। हमेशा अहमदाबाद के स्टाफ से संपर्क में रहने का वादा किया है। कार्यक्रम का संचालन अनिल सारस्वत ने किया।
Published on:
27 Sept 2018 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
