1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद शहर में अब तक 600 स्कूल वैन ने ही ली परमिट, आरटीओ ने छेड़ा अभियान

पहले ही दिन 8 स्कूल वैन, दो स्कूल बसों को जब्त किया है। अगस्त महीने भर कार्रवाई जारी रहेगी।

2 min read
Google source verification
school van

अहमदाबाद आरटीओ की ओर से जब्त की गई स्कूल वैन।

राजकोट गेम जोन अग्निकांड के बाद स्कूल वाहनों में भी फायर सेफ्टी के उपकरण व अन्य नियमों की पालना को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। कुछ दिनों तक राहत देने के बाद अब गुरुवार से एक बार फिर अहमदाबाद आरटीओ ने स्कूल वर्धी वाहनों की जांच का अभियान शुरू किया है। यह अभियान अगस्त महीने के अंत तक जारी रहेगा। पहले ही दिन अभियान के तहत 8 स्कूल वैन को जब्त किया गया है, दो स्कूल बसों को भी डिटेन किया है।

अहमदाबाद स्कूल वर्धी एसोसिएशन का कहना है कि बुधवार को हुई बैठक में एक महीने का समय और मांगा था, जिसे नामंजूर कर दिया है। हर दिन 45 स्कूल वाहनों परमिट के लिए जाते हैं। यह काफी समय लेने वाली प्रक्रिया है।

पहले दिन 10 स्कूलों में की जांच, 20 केस किए

अहमदाबाद आरटीओ जे जे पटेल ने बताया कि स्कूल वर्धी वाहन चालकों की ओर से परमिट, फायर सेफ्टी व अन्य नियमों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए अभियान छेड़ा है। पहले दिन 10 स्कूलों में स्कूल वर्धी वाहन चेकिंग की गई थी। इस दौरान नियमों की अनदेखी के 20 केस किए गए हैं। 2.31 लाख रुपए का दंड वसूल किया गया है। 8 स्कूल वैन को स्कूल वाहन का परमिट नहीं होने के चलते जब्त किया गया है। इसके अलावा दो स्कूल बसों को भी परमिट न होने के चलते जब्त किया है। इन सभी को परमिट भंग के चालान जारी किए गए हैं।

परमिट बिना वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई

आरटीओ पटेल ने बताया कि स्कूल खुलने के दौरान नियमों की पालना कराने को अभियान छेड़ा था। लेकिन उस समय स्कूल वर्धी वाहन एसोसिएशन ने हड़ताल की थी और परमिट के लिए एक महीने का समय देने की मांग की थी। एक महीने का समय देने के बावजूद भी 601 स्कूल वर्धी वाहनों ने ही परमिट ली है। एक अनुमान के तहत शहर में 4-5 हजार स्कूल वैन चलती हैं। ये अहमदाबाद आरटीओ और वस्त्राल आरटीओ के तहत आती हैं। इसमें से वस्त्राल आरटीओ की ओर से 150 और 450 परमिट अहमदाबाद आरटीओ की ओर से जारी किए गए हैं। स्कूल वर्धी वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक महीने में तीन बार बैठक की है। बुधवार को भी बैठक की और फिर अभियान छेड़ा है। यह अभियान अगस्त अंत तक जारी रखेंगे। इस दौरान सभी वाहन परमिट लें यह सुनिश्चित कराएंगे। परमिट के बिना वाहन चलाने वाले स्कूल वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।